आज का राशिफल
दिनांक :1 फरवरी 2024, दिन : शनिवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज जल्दबाजी में हानि-दुर्घटना से बचें, सावधानी रखें। व्यवसाय में आपके विरोधी परास्त होंगे।प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।राजकीय सहयोग मिलेगा।कार्यसिद्धि होगी।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज नए लोगों से संपर्क लाभदायक रहेगा। यात्रा होगी, नेत्र पीड़ा रह सकती है।संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। संतान की चिंता रहेगी। उन्नति होगी।लाभ होगा।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
अपने कार्य विस्तार की योजना करते समय किसी अनुभवी की सलाह लें तो ज्यादा लाभ होगा। घर-परिवार की चिंता रहेगी। भागदौड़ अधिक होगी।स्वास्थ्य का ध्यान रखें। गृहस्थ सुख मिलेगा। धनागम होगा।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
जमीन जायदाद से संबंधित मामले निपटेंगे। तनाव, चिंता, भय और अस्वस्थता का वातावरण रहेगा। जोखिम न लें। झंझटों में न पड़ें। हानि की आशंका है।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
विवाह प्रयास सफल रहेंगे। आजीविका के नए रास्ते खुलेंगे, धनलाभ होगा।प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।जोखिम न लें, धनागम होगा।
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेंगे। समाज में आत्मसम्मान बढ़ेगा। चिंता और भय सताएंगे। निवेश आदि मनोनुकूल रहेंगे। यात्रा होगी, मकान दुकान बदलने के योग बन रहे हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
पुराने निवेश से लाभ होगा। यात्रा सफल रहेगी।धन प्राप्ति सुगम होगी। विवाद न करें। चिंता और तनाव रहेंगे।अनजाने में कोई बड़ी गलती की आशंका है, संभल कर कार्य करें।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज आलस्य की अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। विवाद से क्लेश होगा। यात्रा में कष्ट संभव है। व्यय वृद्धि होगी। कुसंगति से बचें, हानि होगी। जोखिम न लें। नए लोगों से सतर्क कर रहें।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज किसी को नुकसान पहुंचाने से बचें। आपकी तरक्की में सबसे बड़ा अवरोध आपका क्रोध है, तंत्र-मंत्र में रूचि रहेगी। बाहरी सहयोग मिलेगा।निवेश शुभ रहेगा। शत्रु शांत रहेंगे। शारीरिक कष्ट हो सकता है।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं
if you have any doubt,pl let me know