Varanasi voter list review meeting : तय समय में मतदाता सूची का प्रकाशन व वेबसाइट पर अपलोड करना करें सुनिश्चित : कमिश्नर

0


मंडलायुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक


समीक्षा करते मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा।



प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, वाराणसी


मतदाता सूची का पुनरिक्षण कार्य को लेकर शुक्रवार को आयुक्त एवं रोल प्रेषक वाराणसी मंडल वाराणसी कौशल राज शर्मा ने अंतिम प्रकाशन के संबंध में मंडल के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान गाजीपुर एवं वाराणसी जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन नामावलियों के मुद्रण की कार्यवाही चल रही है,  पांच जनवरी तक निर्वाचन नामावलियां छपकर मिल जाएंगी। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में मिलीं शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया है। सात जनवरी तक अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को अवगत करा दिया है। आयोग के निर्देशन में प्रकाशन की सभी कार्रवाई समय से पूरी होगी। 


वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े सभी डीएम।



 उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली एवं जौनपुर ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में जिले में कोई शिकायत नहीं मिली है। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी इसे स्वयं देखें। पोर्टल पर जो भी शिकायतें लम्बित हों उसका गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं।



अंत में उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि समय से प्रकाशन की कार्रवाई पूर्ण कराएं। साथ ही जन सामान्य के अवलोकनार्थ डीईओ पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। सभी मतदेय स्थलों, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, ईआरओ कार्यालय पर भी प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top