Varanasi News: जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर करें निस्तारण डीएम

0

-तहसील सदर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन




प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, वाराणसी


जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम एस. राजलिंगम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मातहतों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका समय से निस्तारण करें।


तहसील दिवस पर राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, कृषि, खाद एवं रसद, पंचायतीराज, विद्युत, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के कुल 171 मामले आए। उनमें से 04 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए जिलाधिकारी ने समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने भूमि विवाद संबंधी मामलों को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर सत्यापन कर मामले को निस्तारित करने के निर्देश दिए।


उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य में होगी। अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता एवं पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


वहीं, पुलिस और राजस्व से जुड़ी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें, ताकि लोगों को यहां-वहां भटकना न पड़े। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सार्थक अग्रवाल सहित सभी जनपद स्तर के अधिकारी मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top