Uttar Pradesh Police Recruitment : पुलिस भर्ती की परीक्षा नाम बदलकर देने वाला नटवरलाल पकड़ा गया

0


पुलिस की गिरफ्त में नीले रंग की जैकेट पहने फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी युवक।


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, औरैया 



पुलिस भर्ती परीक्षा नाम बदलकर देने वाले नटवरलाल को दस्तावेज की जांच में पुलिस ने पकड़ लिया है। औरैया का एक युवक नाम बदलने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार करके पुलिस की लिखित परीक्षा दी और पास भी हो गया। शुक्रवार को पुलिस लाइन में दस्तावेज जांच के दौरान उसका आधार कार्ड फर्जी निकला। 



गहनता से जांच की गई तो उसके अधिकतर दस्तावेज फर्जी मिले। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया। उसने फर्जीवाड़ा करने की बात भी स्वीकार कर ली। फर्जीवाड़ा कर परीक्षा में शामिल होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।



पुलिस की लिखित परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज की जांच के लिए पुलिस लाइन बुलाया गया है। शुक्रवार दोपहर अभिषेक नामक अभ्यर्थी के दस्तावेज की जांच की गई। सबकुछ ठीक मिलने के बाद उसके आधार कार्ड की जांच हुई तो पता चला कि आधार कार्ड उस नाम का नहीं है। आरोपी युवक ने अपना नाम अभिषेक और पिता का नाम नन्हे के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे।



 जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर दोबारा दस्तावेजों की जांच की। उसके अंक पत्र पर जन्म तिथि गलत लिखी थी। पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली ले आई। अपर पुलिस अधिकारी सहित कई अधिकारी कोतवाली पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि युवक का असली नाम जितेंद्र सिंह और पिता का नाम नन्हे सिंह है। वह मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के अपुरपुर गांव का रहने वाला है। उसने सभी दस्तावेज गलत तरीके से बनाए थे। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा बीएनएस 318(2) (4) 319(2), 338, 336, 340(2) एवं उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top