प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, अयोध्या
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तारीख का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना की तिथि घोषित की है। इसके साथ ही भीषण ठंड में सियासी पारा चढ़ गया है। इसकी तपिश से राजनीतिक हल्कों में सरगर्मी बढ़ गई है।
मिल्कीपुर विकास खंड का मानचित्र। सौ. प्रशासन |
उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी। चुनाव आयोग ने कहा कि मिल्कीपुर में पांच फरवरी 2025 को मतदान होगा। वहीं आठ फरवरी 2025 को मतगणना होगी। मिल्कीपुर में चुनाव का एलान होने के साथ ही यूपी में सियासी पारा गर्म होने लगा है।
अयोध्या में लोकसभा सीट जीतने के बाद से जहां सपा पूरी तरह से उत्साहित है। वहीं, भाजपा इस सीट पर जीत दर्ज करके हार की निराशा से उबरना चाहती है। वर्ष 2024 के नवंबर महीने में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में हार मिलने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है। ऐसे में मिल्कीपुर में सत्तासीन भाजपा और सपा में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में बढ़ी ठंड में सियासी हलचल
दरअसल, वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। वर्ष 2024 में पार्टी ने उन्हें अयोध्या संसदीय सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया। इसमें भी अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की। इसके बाद मिल्कीपुर सीट से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। इससे यह सीट खाली हो गई थी। अब इस पर उपचुनाव का एलान हो गया है। इससे एक बार फिर यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है।
if you have any doubt,pl let me know