पशुबाड़े में आग के बाद जली खटिया व खरपतवार। |
- जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हकीमपुर की घटना, पशुबाड़े में बैलों की रखवाली के लिए सो रहे थे वृद्ध दंपति
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, संभल
जुनावई थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में एक पशुबाड़े में आग लग गई, जिसमें बैलों की रखवाली के लिए बुजुर्ग दंपति भी सो रहा था।आग की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि उनकी पत्नी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुईं । लपटें विकराल होने पर भागकर जान बचाई।
जिले के संभल थाना क्षेत्र के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हकीमपुर के 60 वर्षीय बुद्धि सिंह और उनकी पत्नी राम बेटी घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर स्थित घास फूस से बने एक पशुबाड़े में सो रहे थे। जहां उनके दो बैल बंधे हुए थे। उन्हीं की रखवाली करने के लिए वह हर रोज उसी में सोते थे। मध्य रात्रि करीब तीन बजे पशुबाड़े में आग लग गई। इस दौरान राम बेटी ने पति को बाहर निकालने का प्रयास, लेकिन सफल नहीं हो सकीं। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते शोर भी नहीं मचा पाईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की लपटें उठती देखकर ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। उसमें बंधे दो बैल में एक बैल रस्सी तोड़कर भाग गया जबकि दूसरा भी उसकी चपेट में आ गया।
मृतक के बेटे पूरन सिंह ने बताया कि बैलों की रखवाली करने के लिए उनके माता-पिता पशुबाड़े में ही सो जाते थे। पिता को कुछ दिन पूर्व लकवा हुआ था, उनका उपचार चल रहा था। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं लगा है। मौके पर पुलिस के अलावा गुन्नौर के नायब तहसीलदार बबलू कुमार भी पहुंचे जिन्होंने घटना का जायजा लिया।
if you have any doubt,pl let me know