-गाजियाबाद हरनंदी महानगर से आरएसएस प्रचारक के नेतृत्व में पहुंचे श्रद्धालु
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, संभल
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर गाजियाबाद हरनंदी महानगर से श्रद्धालुओं का जत्था महानगर प्रचारक ललित शंकर के नेतृत्व में निजी वाहनों से संभल पहुंचा। जहां जत्थे में करीब 30 से 35 श्रद्धालु शामिल थे। नगर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं का सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चौधरी सराय में स्वागत किया गया, जिसके बाद सभी एकत्र होकर रायसत्ती स्थित भागीरथी तीर्थ पर पहुंचे। यहां पर दर्शन कर कुछ देर रुकने के बाद वह खग्गू सराय स्थित प्राचीन मंदिर और फिर वहां से श्रीकल्कि मंदिर पहुंचे और भगवान कल्कि के दर्शन किए।
इस दौरान बताया गया कि श्रद्धालुओं का जत्थे में शामिल श्रद्धालु संभल कल्कि नगर के प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने के लिए यहां पर आये है, जिससे यहां के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके। साथ ही कहा कि वह क्षेत्र के अन्य तीर्थों का भ्रमण की उनके दर्शन करेंगे।
if you have any doubt,pl let me know