Rampur constable recruitment News : रामपुर में फर्जी प्रपत्रों से पुलिस भर्ती आए युवक को दबोचा

0
पुलिस की गिरफ्त में फर्जीवाड़ा करने वाला युवक।


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, रामपुर


रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाला एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। वह युवक लिखित परीक्षा पास करने के बाद प्रपत्र सत्यापन के लिए रामपुर पुलिस लाइन आया था। प्रपत्र सत्यापन के दौरान संदेह होने पर गहनता से जांच किए जाने पर हकीकत सामने आ गई। युवक ने अपनी उम्र पांच साल कम करने के लिए फर्जीवाड़ा किया था। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।



पुलिस भर्ती के सफल अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच के लिए रामपुर की पुलिस लाइन बुलाया गया है। इसमें एक युवक फर्जी प्रपत्र लेकर पहुंच था। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए बनाई गई जांच कमेटी को उसके प्रपत्रों पर संदेह हुआ। जब टीम के सदस्यों ने गहनता से प्रपत्रों की जांच की तो पता चला कि युवक ने पांच साल आयु कम करने के लिए फर्जीवाड़ा किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।



प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस विभाग में सिपाही पद के लिए भर्ती निकाली गई थी, जिसकी चयन प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए रिक्तियां निकाली गईं थीं। करीब 60 हजार सिपाहियों के पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए लिखित परीक्षा कराई जा चुकी है। उसका परिणाम घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को प्रपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब फिजिकल परीक्षा पास करनी है। इस परीक्षा का आयोजन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के निर्देशानुसार सभी जनपदों के पुलिस लाइन में किया जा रहा है। 



जिले में 1956 अभ्यर्थियों का आवंटन हुआ है। रोजाना 70 से 80 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। इस पूरी प्रक्रिया का नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को 75 अभ्यर्थी अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाए गए थे। इनमें एक अभ्यर्थी दीपक कुमार पुत्र जगराम सिंह निवासी ग्राम माहू पोस्ट गंधौर थाना चांदपुर जिला बिजनौर भी शामिल हुआ था। परीक्षण के दौरान उसने जो आधार कार्ड प्रस्तुत किए, उसमें और पूर्व में प्रस्तुत अभिलेखों में जन्मतिथि में भिन्नता पाई गई। इस पर कमेटी ने संपूर्ण अभिलेखों की गहन जांच की। 



जांच तथा पूछताछ से पता चला कि अभ्यर्थी दीपक कुमार द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2010 में एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2012 में उत्तीर्ण की थी। इसमें दर्शाई गई जन्मतिथि के अनुसार वह भर्ती योग्य नहीं था। उसने सही तथ्यों को छिपाते हुए अपनी उम्र को कम करने के लिए दोबारा हाईस्कूल वर्ष 2021 में तथा इंटरमीडिएट वर्ष 2023 में उत्तीर्ण कर उन अभिलेखों को आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में प्रयोग किया था। इस तरह उसने अपनी उम्र लगभग पांच वर्ष कम कर ली थी। अभ्यर्थी द्वारा आधार कार्ड में भी कूटरचना कर फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया तथा अभिलेखों की जांच के लिए कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया था। अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध निरीक्षक संदीप त्यागी की ओर से गंज कोतवाली में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने आदि धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top