- कागज पर माल जा रहा था कानपुर, रेकी कर पकड़ा गया ट्रक
रायबरेली में पकड़ा गया ट्रक। |
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, रायबरेली
राज्य कर विभाग के सचल दस्ते ने मंगलवार रात सचल दल की टीम ने स्क्रैप लदा एक ट्रक पकड़ा है। उसमें कागज पर गाड़ी स्क्रैप लादकर कानपुर जा रही थी, लेकिन टीम ने उसे शहर के एक आयरन प्लांट के गेट पर पकड़ लिया। विभाग की इस कार्रवाई के बाद कारोबारियों में खलबली मच गई है।
इस समय जीएसटी चोरों पर नकेल कसने के लिए विभाग के सचल दल ने अभियान चला रखा है। राज्य कर विभाग ने सचल दल की तीन टीमें जिले में लगाईं हैं, जो जीएसटी चोरी रोकने के लिए लगातार रेकी कर रही हैं। इसके तहत सचल दल को जानकारी मिली की जौनपुर के कारोबारी का स्क्रैप लदा ट्रक कानपुर के लिए निकला है, जिसके बाद टीम ने एक्शन में आते हुए उसकी रेकी कर पीछा किया।
कानपुर से निकलने के बाद ट्रक रतापुर स्थित इंडस्ट्रीज एरिया में खड़ा हो गया। इस पर सचल दल के अधिकारियों का शक गहरा गया। उन्होंने गाड़ी को आयरन प्लांट के गेट पर रात दो बजे ओवरटेक कर पकड़ लिया। टीम के सदस्यों ने माल के कागजात को देखा। इसके बाद उन्हें समझते देर न लगी कि माल के हिसाब से सही कागज नहीं बनाए गए, कागज पर गाड़ी को जौनपुर से कानपुर स्क्रैप लेकर जाना था, लेकिन गाड़ी रायबरेली के एक प्लांट में जा रही थी, जिसके बाद ट्रक को डिटेन कर कार्यालय लाया गया है। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद से जीएसटी चोरों में दहशत है।
टीमें 24 घंटे कर रहीं निगरानी
राज्य कर विभाग के उपायुक्त मनीष कुमार का कहना है कि जीएसटी चोरी रोकने के लिए सचल दल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए टीमें बनाकर 24 घंटे निगरानी की जा रही हैं। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
if you have any doubt,pl let me know