Punjab to Ayodhya : पंजाब से नन्हा धावक अयोध्या सरयू को नमन करने पहुंचा

0


पांव पखारते समय खड़े (बाएं) संघ पदाधिकारी अवनीश सिंह व साथ के लोग।


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, अयोध्या 



 पंजाब से दौड़ते आ रहे छह वर्षीय मोहब्बत ने फैजाबाद बस अड्डे के समीप से दौड़ की शुरुआत की। साथ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख अवनीश कुमार सिंह ने भी साथ-साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के सामने से होकर सरयू तट तक दौड़ लगाई। पुण्य सलिला के दरस-परस के बाद हनुमान गुफा पर समाजसेवी दिलीप यादव के स्वागत से अभिभूत धावक दल कारसेवकपुरम पहुंचा। 





पुलिस ने धावक मोहब्बत के काफिले को रामपथ से मन्दिर द्वार के सामने से सामान वाहन समेत जाने के लिए तीर्थ क्षेत्र महामंत्री चम्पत राय के आग्रह पर विशेष अनुमति दी थी।



पुरम के प्रभारी शिवदास सिंह, उमेश पोरवाल, सुबोध मिश्र, वीरेंद्र जी आदि ने कारसेवक पुरम में नन्हे धावक को पगड़ी पहनाकर व साथ देने वाले दल की रामनामी पटका ओढ़ाकर अगवानी और सत्कार किया। यहां नन्हे धावक का पांव भी पखारा गया। 



आगंतुकों को यहीं पास में ही ठहराया गया है। धावक के साथ उसके पिता रिंकू कुमार, मुकेश बजरंग दल पंजाब के शिव रिणवा,देवव्रत, सोहनलाल आदि भी थे।




Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top