Prarabdh Dharm-Aadhyatm : आज का पंचांग (20 जनवरी 2025)

0

आज का पंचांग


दिनांक : 20 जनवरी 2025



दिन : सोमवार



विक्रम संवत् : 2081



अयन : उत्तरायण



ऋतु : शिशिर



मास : माघ



पक्ष : कृष्ण



तिथि : षष्ठी प्रातः 09:58 बजे तक तत्पश्चात सप्तमी



नक्षत्र : हस्त रात्रि 08:30 बजे तक तत्पश्चात चित्रा



योग : सुकर्मा रात्रि 02:53 बजे जनवरी 21 तक, तत्पश्चात धृति



राहु काल : प्रातः 08:45 बजे से प्रातः 10:07 बजे तक


सूर्योदय : प्रातः 06:58 बजे 



सूर्यास्त : संध्या 05:42 बजे 



दिशा शूल : पूर्व दिशा में



ब्रह्ममुहूर्त : प्रातः 05:11 बजे से 06:04 बजे तक


अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 11:58 बजे से दोपहर 12:41 बजे तक


निशिता मुहूर्त : रात्रि 11:53 बजे जनवरी 21 से रात्रि 12:46 बजे जनवरी 21 तक


सोमवार विशेष


कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु


जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो। उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की पांच परिक्रमा करनी चाहिए। इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है।

सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है।
सोमवार दोपहर के बाद बिल्वपत्र न तोड़ें।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top