आज का राशिफल
दिनांक :06 दिसंबर 2024, दिन : सोमवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज किसी को कुछ बोलने से पहले विचार करें। पिता के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। जीवन साथी से संबंध मधुर होंगे। पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे। यात्रा संभव है।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज आपकी धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी। बिना सोचे समझें, किसी कार्य को करने से बचें। बड़ों का मार्गदर्शन मिलने से रुके कार्य पूरे होंगे। संतान संबंधित मामलों में चिंता मुक्त होंगे।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे। किसी का अहित करने का प्रयास न करें। युवाओं के लिए यह समय श्रेष्ठ है। प्रेम प्रसंग में सफल होंगे। व्यापार में लाभ होगा।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
लंबे समय से चली आ रहीं परेशानियां समाप्त होंगी।आपके व्यवहार से लोग आपकी मदद करेंगे। व्यापार में उन्नति होगी। धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी। यह समय आपके लिए उपयुक्त है।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
व्यापार विस्तार के लिए कर्ज की व्यवस्था सुगमता से होगी। भूमि से संबंधित निवेश शुभ रहेंगे। साझेदारी करने में विचार करें। पेट से संबंधित पीड़ा संभव है और आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
संतान के विवाह में आ रही बाधा तनाव बढ़ा सकती है। सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे। दोस्तों की मदद से रुके कार्य पूरे होंगे। प्रशासनिक विभाग से जुड़े लोगों के लिए समय उपयुक्त है।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज किसी बात पर समाज के लोग आपकी निंदा कर सकते हैं। बहनों से संबंध मधुर होंगे। प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी। नौकरी में मनचाही पदोन्नति से प्रसन्न रहेंगे। मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। पुराने मित्रों से भेंट होगी।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
आप कितना भी परिश्रम कर लें, परिजन आपकी कभी तारीफ नहीं करेंगे। मन दुखी ना करें, अपने समय का इंतजार करें। पिता से संबंध कमजोर होंगे। भाइयों द्वारा धोखा मिलने से दुखी रहेंगे। कार्यों की अधिकता रहेगी।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी। मौज-मस्ती में समय व्यतीत होगा। कानूनी अवरोध से परेशान रहेंगे। आर्थिक समृद्धि होगी। संतान के किए कार्यों से दुखी रहेंगे।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं
if you have any doubt,pl let me know