आज का राशिफल
दिनांक :05 दिसंबर 2024, दिन : रविवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
बड़े भाइयों के साथ मिलजुलकर रहें। कर्मचारियों से उचित सहयोग मिलने से कार्य आसानी से पूरे होंगे।जमीन जायदाद से जुड़े मामले पक्ष में हल होंगे। अध्ययन के लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज खानपान का विशेष ध्यान रखें। धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे। किसी विशेष अधिकारी से मेलजोल बढ़ेगा। प्रेम प्रसंग के कारण घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा संतान के विवाह प्रस्ताव आएंगे।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
अपने खर्चीले स्वभाव पर नियंत्रण रखें। संतान के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। आस-पास के लोगों की मदद करना होगी। नए अनुबंध लाभकारी सिद्ध होंगे। किसी महापुरुष के दर्शन संभव है। धार्मिक आस्था बढ़ेगी।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
निजी जीवन में किसी के प्रति आपके मन में चल रहे शक के कारण आपका उससे विवाद संभव है। कृषि से संबंधित कार्यों में व्यस्त रहेंगे। न्यायालय में चल रहे प्रकरणों में नया मोड़ आ सकता है। विरोधी सक्रिय होंगे, सावधान रहें।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी।व्यापार विस्तार के लिए कर्ज की व्यवस्था समय पर होने से कार्य पूरे होंगे। पूर्व में किए निवेश से लाभ होगा।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
झूठ बोलने से बचें, दिखावे के चक्कर में परेशानी में पड़ सकते हैं। आज दोस्तों की सहायता से कार्य पूरे होंगे। मनमाने तरीके से कार्य करने से बचें। लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
करियर में आ रहा अवरोध। मानसिक तनाव उत्पन्न करेगा। निजी जीवन में महत्वपूर्ण निर्णय लेने का समय आ गया है। जमीन जायदाद से जुड़े मामले पक्ष में हल होंगे। वाहन मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें। किसी अधिकारी से अनबन संभव है।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं
if you have any doubt,pl let me know