आज का राशिफल
दिनांक :31 जनवरी 2024, दिन : शुक्रवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज आप कामकाज को अत्यंत युक्ति संगत व सुचारु करेंगे।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बाहर के खान-पान से बचें।कुछ सामाजिक या धार्मिक सेवा के कार्य भी किए जा सकते हैं।दांपत्य जीवन में भी चली आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज भाग्य का साथ मिलने से घर, गृहस्थी और दाम्पत्य जीवन से संबंधित मामलों का तनाव ठीक होगा। नवीन कार्यों में मित्र वर्ग से वांछित सहयोग मिलेगा।संतान के करियर से संबंधित सुखद समाचार मिलेगा। पुराने निवेशों से अच्छा लाभ हो सकता है।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज मानसिक तनाव कुछ कम होगा। संतान से संबंधित समस्याएं काफी कम हो जाएंगी।राजकीय कार्यों में लाभ होगा।जीवन में कोई खास व्यक्ति दस्तक दे सकता है। भाइयों के साथ किसी बात पर मतभेद हो सकता है।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज भाग्य और धर्म आदि बातों पर ध्यान केंद्रित होगा।आजीविका के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।उत्तरार्द्ध में लोकप्रियता बुलंदियों पर होगी। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को अच्छी सफलता मिलेगी।जीवनसाथी के साथ होली पर कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज भाई-बहन, बंधु-बांधव से संबंधित मामले कुछ कमजोर बने रहेंगे। आजीविका क्षेत्र में परिवर्तन का मन बनेगा। कार्यक्षेत्र में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है और अधिकारियों का भी काफी दबाव रहेगा।परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज धन संग्रह करने में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। साथ ही अनावश्यक खर्चों से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है।मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान हो सकेगा। परिजनों के साथ कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। लव लाइफ में मधुरता देखने को मिलेगी।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज जल्दबाजी में कोई काम न करें। आप विपरीत जेंडर के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। व्यापार में लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले आज अपने कामकाज पर ध्यान दें अन्यथा मुसीबत में फंस सकते हैं।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। कठिन परिश्रम के बाद व्यापार अच्छा चलेगा।जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता रहेगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य में आपके काम आएगा।
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
आज भाग्य का साथ मिलने से धनार्जन के अवसरों में वृद्धि होगी।साथ ही साथ एक से अधिक प्रेम संबंध स्थापित हो सकते हैं। स्थायी संपत्ति की प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं।काम के सिलसिले में विदेश जाने का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी का साथ सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज जो लोग विदेशी व्यापार में कार्यरत हैं या विदेशी स्रोतों के द्वारा कार्य कर रहे हैं, उनके लिए समय बेहतर है। पूर्ण रूप से यह समय आपके लिए एक भाग्यशाली अवधि है। अगर कहीं नौकरी की बात चल रही है तो उसमें कुछ बाधाएं आ सकती हैं।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं
if you have any doubt,pl let me know