आज का राशिफल
दिनांक :20 जनवरी 2024, दिन : सोमवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
आज का दिन ऊर्जा भरा रहेगा।कारोबार में सफलता मिलेगी। किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं। वाहन चलते समय सावधानी बरतें।स्वास्थ्य से सबंधित परेशानियां हो सकती हैं। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं।
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज के दिन अनुकूल वातावरण रहेगा। यात्रा के योग बनेंगे। परिवार के साथ समय बिताएं और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। अधिक खर्च से बचे। आज के दिन किसी ना किसी की वाणी मानसिक संतुलन बिगाड़ सकती है।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज का दिन शुभ रहेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्वस्थ ठीक रहेगा। व्यापार में लाभ हो सकता है और नई साझेदारियों की संभावना है। यात्रा का योग बन रहा है। कल के दिन भावनाओं में बहकर सामर्थ्य से अधिक धन खर्च करने के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए थोड़ा इन्तजार करना पड़ सकता है।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज के दिन आपको मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर टकराव हो सकता है। आर्थिक रूप से समय ठीक रहेगा। निजी व्यवसाय अथवा नौकरी में अतिरिक्त कार्य मिलने से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने पड़ सकते हैं।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज आपके आत्मविश्वास और मेहनत से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। नई योजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं। आज के दिन व्यर्थ की बातों को अनदेखा करने का प्रयास करे। भागीदारी के कार्य में हानि होने की संभावना है। किसी सरकारी उलझन में भी फंस सकते है।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज के दिन आपकी रचनात्मकता और मेहनत से आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। आर्थिक मामलों में सतर्क रहें और सोच-समझकर निवेश करें। कार्य क्षेत्र पर कल अधिक समय ना देने पर भी आशा से अधिक लाभ होगा।सामाजिक रूप से भी दिन अच्छा रहेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ने से गर्व का अनुभव करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज के दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं। कार्य क्षेत्र पर कम समय देने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें और नियमित व्यायाम करें। आज के दिन परोपकार का शुभ फल किसी न किसी रूप में मिलने की संभावना है।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। कारोबार में विवाद शांत होंगे। यात्रा के योग बन सकते हैं।व्यापारिक योजना बननें से भविष्य के लिए लाभ के द्वार खुलेंगे।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज के दिन मिश्रित रहेगा। नए प्रोजेक्ट्स में मेहनत ज्यादा होगी। अपनी सेहत का ध्यान रखें। व्यापार अथवा सामाजिक क्षेत्र में धोखा मिलने की अधिक संभावना है, इसलिए सतर्क रहें।क्रोध की भावना बढ़ने से घर बाहर का वातावरण अशांत रहेगा। किसी भी अनैतिक गतिविधि से बचकर रहें।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं
if you have any doubt,pl let me know