आज का राशिफल
दिनांक :14 जनवरी 2024, दिन : मंगलवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज का दिन आर्थिक रूप से लाभदायक रहेगा।दिन समस्याओं का समाधान ढूंढते हुए निकलेगा।दिन की शुरुआत व्यावसायिक समस्याओं को सुलझाने से हो सकती है।प्रतियोगिता में जीत मिल सकती है।मेहनत से काम करें आपको सफलता जरूर मिलेगी।प्यार के मामले में आज आपका दिन अच्छा रहेगा,भाग्य साथ देगा।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज आर्थिक लाभ हो सकता है,रुपये-पैसे के मामले में फायदा मिलेगा।दूसरों की भावनाओं को समझें और अच्छा व्यवहार करें,इससे लाभ होगा।दूसरों की बात सुनने से आज आपको फायदा मिल सकता है।आपकी योजनाएं सफल होगी। धन और सम्मान के मामले में आज का दिन लाभ का दिन है।ऑफिस में टीम वर्क से कठिन समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज का दिन आर्थिक लाभ दे सकता है।खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे और इन मौकों का फायदा उठाएं,अपनी क्षमता साबित करें।इस बात का ध्यान रखें कि जीवन में मौके बार-बार नहीं आते।आर्थिक और करियर के मामले में आपको लाभ मिलेगा और योग्यता साबित होगी।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज का दिन लाभदायक रहेगा,खुशी का अनुभव होगा।किसी से बहस या विवाद में जीत हो सकती है।व्यापार के मामले में आपको किसी से सलाह लेनी पड़ सकती है।आज के दिन काम के कानूनी पहलुओं पर ध्यान दें।आज आपको धन और सम्मान के मामले में लाभ होगा,योजनाएं सफल होंगी।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज आर्थिक लाभ हो सकता है।पुराने कर्ज चुकाने में सफल होंगे।कुछ जरूरी सामान की खरीदारी में पैसे खर्च हो सकते हैं,बजट का ध्यान रखें और फालतू खर्च से बचें।ऐसी चीजें न खरीदें जो आपके लिए फिलहाल काम की नहीं हैं।नए विचारों को सराहा जाएगा और इससे आपको लाभ मिल सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज आपको आर्थिक मामलों में लाभ हो सकता है।आपका दिन काफी व्यस्त रह सकता है।दिन के पहले भाग में जरूरी चीजों पर ध्यान देना और जवाब देना पड़ सकता है।कोई पुराना दोस्त आपको आज अचानक मिल सकता है।अगर वह उधार मांगे तो पहले बचत पर विचार करें,इसके बाद ही फैसला लें।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज आपका दिन शुभ रहेगा।आज ऑफिस में आपको कुछ नए अधिकार मिल सकते हैं,रचनात्मक कार्य में रुचि बढ़ेगी।शाम को जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं,घर के बड़ों से बहस करने से बचें और उनकी राय सुनें,इससे फायदा मिलेगा।इसके अलावा परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज आप विरोधियों की आलोचना पर ध्यान न दें,अपना काम करते रहें।सफलता आपको जरूर मिलेगी।सामाजिक दायरे में आपका प्रभाव बढ़ सकता है।मान-सम्मान में वृद्धि होगी।कोई दूसरों के बारे में आपके कान भरे तो आप उस बात पर यकीन न करें,अपने दिमाग का प्रयोग करके फैसला करें।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं
if you have any doubt,pl let me know