आज का राशिफल
दिनांक : 11 जनवरी 2024, दिन : शनिवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत होगी। कार्यस्थल पर किसी से उलझें नहीं वरना आपके लिए कोई परेशानी खड़ी हो सकती है। इसलिए आज किसी के भी साथ अनावश्यक बातचीत न करें। घर परिवार में आज खुशी का माहौल रहेगा।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज पूरा धैर्य बनाकर रखना होगा। आज क्रोध करने से बचें नहीं तो हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए किसी की बात का जबाव देते समय सावधानी बरतें। आज किसी भी काम को लेकर अधिक जोखिम न उठाएं।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज कामकाज में काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं। आपको अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी से उधार भी लेना पड़ सकता है। इसलिए आज अपनी इच्छाओं पर काबू रखें। वही आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बुरी आदतों से खुद को दूर रखें।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज का दिन घर परिवार में माहौल बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। जिन लोगों को धन की आवश्यकता है या जो लोग वित्तीय सहायता पाना चाहते हैं। उनके लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है। इसलिए आप इस दिशा में आज आप प्रयास कर सकते हैं।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज पदोन्नति के कई अच्छे अवसर मिलने की संभावना है।आज अपनी बुद्धि का अच्छा इस्तेमाल करेंगे। जिससे आप किसी तरह की परिस्थितियों का हल निकालने में कामयाब रहेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।विद्यार्थी वर्ग के लोगों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा। आज वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अपने भविष्य को लेकर कोई अहम फैसले लेने में भी कामयाब रहेंगे।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है।आज विद्यार्थी वर्ग समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे। वाहन ध्यान पूर्वक चलाएं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
आज का दिन जीविका के मामले में लाभ के अवसर दिलाएगा।आप अपनी मधुर बोली से संबंधों को मजबूत बनाएंगे। खुद पर आलस्य को हावी न होने दें, क्योंकि यह आपके महत्वपूर्ण कार्यों में रुकावट पैदा कर सकता है। इसलिए सुबह उठकर योगा करें।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज आपके महत्वपूर्ण कार्य बनने की संभावना है। साथ ही आपको जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग मिलेगा। आज आपको किसी बाहरी व्यक्ति से लाभ प्राप्त हो सकता है।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।
if you have any doubt,pl let me know