- नव वर्ष में पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को दिया गया अंजाम, सपा युवजन सभा का सदस्य थे प्रियांशु
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ दिवंगत प्रियांशु। फाइल फोटो। |
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, मिर्जापुर
मिर्जापुर जिले के हरना निवासी समाजवादी युवजन सभा के नेता प्रियांशु ओझा की मोहल्ले के ही तीन लोगों ने नववर्ष की रात दस बजे कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी। परिवारिक जनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी अभी फरार है।
परिजनों के मुताबिक प्रियांशु ओझा समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के सदस्य थे। बुधवार रात वह घर से सामान लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले नीलेश सहित अन्य आरोपितों से पुरानी रंजिश को लेकर उनसे विवाद हो गया। बातचीत धीरे-धीरे बिगड़ी चली गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर प्रियांशु को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे।
गंभीर रूप से घायल प्रियांशु को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डाक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उनको मृत घोषित कर दिया गया। प्रियांशु की मौत से घर में नव वर्ष की खुशियां मातम में बदल गईं।
if you have any doubt,pl let me know