-इसी के साथ महाकुंभ पर्व का हो गया शुभारंभ
-आधी रात के बाद से ही शुरू हो गया स्नान, हर घाट पर श्रद्धालुओं का रेला
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज
पौष पूर्णिमा पर्व का स्नान देर रात से ही शुरू हो गया और अब तक लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी तट पर डुबकी लगा चुके हैं। हर-हर गंगे के स्वर से संगम का तट गुंजायमान हो उठा है। इसी के साथ बहुप्रतीक्षित महाकुंभ का शुभारंभ भी हो गया।
सोमवार सुबह 4:32 से स्नान का शुभ मुहूर्त था। मगर देश -देशांतर से आए श्रद्धालु आधी रात से ही स्नान करने लगे थे और यह क्रम अभी भी जारी है ।अब तक लाखों लोग स्नान कर चुके हैं और सारे घाट श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं। कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालओं का जोश देखते बन रहा है।
श्रद्धालु भारी मात्रा में लगातार प्रयागराज आ रहें हैं।प्रशासन द्वारा उनके इस तीर्थ यात्रा को सफल बनाने का भरसक प्रयास किया गया है। उनके आने -जाने की व्यवस्था के साथ सुख सुविधा का भी ध्यान रखा गया है।
if you have any doubt,pl let me know