Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में उद्योगपति गौतम अदाणी लगाएंगे पुण्य की डुबकी

0
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज 



विश्व में महाकुंभ की भव्यता की चर्चा हो रही है। महाकुंभ में आस्था के अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे हैं। सात समंदर पार के लोग भी संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। साथ ही भारतीय धर्म और संस्कृति के बखान कर रहे हैं। संगम नगरी में हर दिन लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
इसी क्रम में उद्योगपति गौतम अडानी भी महाकुंभ में मंगलवार को संगम नगरी पहुंचेंगे। गौतम अदाणी संगम में स्नान, पूजा अर्चना करेंगे। इसके उपरांत बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे।




अदाणी समूह इस बार महाकुम्भ में इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा है। इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है। इसके अतिरिक्त गीता प्रेस के साथ मिलकर अदाणी समूह एक करोड़ आरती संग्रह का वितरण श्रद्धालुओं के बीच करा रहा है।




संगम नगरी में देश और दुनिया के नामचीन हस्तियां पहुंच रहीं हैं। एपल की मालकिन लॉरेन पॉवेल भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं। दस देशों का अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंचा। इनमें से 21 विदेशी मेहमानों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने संभावना है। इसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है। सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और ज्यादा दुरुस्त किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top