Kanpur Encounter : एडीजे की कोर्ट से भागा अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

0


- कपिली अंडरपास के पास पुलिस ने रोका तो चलाने लगा गोली, मोटरसाइकिल व तमंचा कारतूस बरामद 


मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर जांच करते पुलिस अधिकारी।



प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर 



पेशी के दौरान एडीजे 11 की कोर्ट से पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागा पनकी निवासी अपराधी आरिफ उर्फ माठा सोमवार देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कपिली अंडरपास के निकट पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायर करने लगा। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।


घायल बदमाश।




पनकी से एनडीपीएस के एक मामले में जेल में बंद गंगागंज गांव निवासी आरिफ उर्फ माठा सोमवार को एडीजे 11 की अदालत में पेशी के लिए ले ् जाते समय पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भाग गया था। उसे खोजने में पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयास कर रही थी।


पुलिस गिरफ्त में बदमाश।



देर शाम सूचना मिलने पर पनकी पुलिस ने कपिली अंडरपास के पास हाईवे की ओर से अपाचे मोटरसाइकिल से आ रहे आरिफ उर्फ माठा को पकड़ने के लिए रुकवाया। उसने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और गिर पड़ा। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा कारतूस व चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। 



सूचना पर मौके पर डीसीपी पश्चिम, एडीसीपी पहुंचे। आरिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने‌ बताया कि माठा पर पनकी में डकैती, एनडीपीएस, गैंगस्टर, बलवा आदि के आठ तथा विभिन्न थानो में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरिफ उर्फ माठा को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top