-आरोग्य धाम के होम्योपैथिक शिविर में उमडी मरीजो की भीड
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर
आरोग्य धाम द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोतीझील प्रांगण में गुरू गोविन्द सिंह के 559वें जन्मोत्सव के अवसर पर निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन सिख सभा के हरविन्दर सिंह लॉड, सुखविन्दर सिंह लाड़ी, सिख समाज से जुड़ी एंव यू०पी० किराना स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका मनप्रीत कौर एवं लखनऊ से आयी अंग्रेजी की वरिष्ठ प्रवक्ता रमा शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओम द्विवेदी, ने आरोग्य धाम की संस्थापिका श्रीमती पुष्पा मोहन के साथ दीप प्रजवल्लित कर कैम्प का उद्घाटन किया।
3 दिन से चल रहे वह प्रकाशोत्सव में मोतीझील प्रांगण में दूर दूर स आए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा लंगर चखा गया।
होम्योपैथिक दवाओं के द्वारा कोरोना काल में क्षतिग्रस्त फेफड़ों को होम्योपैथिक दवायें द्वारा इलाज करके ठीक किया गया। इस अवसर पर डॉ० हेमन्त मोहन व डॉ० आरती मोहन ने बताया की डेंगू, चिकनगुनिया, जीका वायरस में घबराने की आवश्यकता नहीं है, गम्भीर से गम्भीर अवस्था में इन बीमारियों का होम्योपैथिक दवाएं तीन दिन में सम्पूर्ण उपचार करने में सक्षम है।
कैम्प असाध्य रोग जैसे कि पथरी, चर्मरोग, भगंन्दर बच्चेदानी, एक्जिमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, डिप्रेशन, सर्दी खांसी आदि के 1150 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। आरोग्य धाम की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ० आरती मोहन ने महिलाओं से सम्बन्धित रोग जैसे मासिक अनियमित, बच्चेदानी में गांठ, बांझपन श्वेत प्रदर आदि के महिलाओं का निःशुल्क परीक्षण कर दवाएं वितरित की।
कैम्प में कानपुर नगर भर से आये 10 से अधिक कुशल एवं अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद थे। जिनमें मुख्य रूप से डॉ० हेमन्त मोहन डॉ० आरती मोहन, जी.एस.वी.एम के डॉ० अजय शर्मा, डॉ० कार्तिक विश्नोई, डॉ० अभिषेक दीक्षित, डॉ० संतोष तिवारी, डॉ० गुरजीत सिंह सहित 10 होम्योपैथिक चिकित्सक आदि उपस्थित थे। कैम्प में के०डी० पैलेस ग्रुप के वरिष्ठ समाज सेवी गुलशन धूपर, वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओम द्विवेदी, गुरप्रीत सिंह उमा शर्मा, शुभम शर्मा, प्रशांत शर्मा, शोम शर्मा, उमेश नारायण तिवारी, राजीव तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता रामकिशन, समीर कुमार, श्रुति शर्मा, श्वेता मिश्रा, एडवोकेट राम किशन, अशोक मोहन, सत्यम शुक्ला, श्री कृष्ण दीक्षित (बड़े जी) शीरीश शुक्ला, प्रशांत शर्मा, मनप्रीत कौर, पारस मदन, सरदार सरनजीत सिंह, पवन गुप्ता, अशोक मोहन, आदि उपस्थित थे।
डॉ हेमंत मोहन डॉ आरती मोहन आरोग्य धाम ग्वालटोली 9415050372
if you have any doubt,pl let me know