बंधक जियो फाइबर मैनेजर सकुशल बरामद, एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
मुठभेड़ में घायल अपहरणकर्ता। |
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, मुरादाबाद
हाथरस से अपहरण कर मुरादाबाद में फिरौती लेने आए बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और हाथरस पुलिस ने की संयुक्त मुठभेड़ में पकड़ लिया है। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस बीच बंधक जियो फाइबर मैनेजर को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। घायल बदमाश विशाल अल्मोड़ा के धारानौला थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, हाथरस में जियो फाइबर मैनेजर के अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद अपहरणकर्ता फिरौती की रकम लेने के लिए मुरादाबाद आए थे। मुठभेड़ के दौरान विशाल के गले से गोली निकलकर सीने को पार कर गई, जिससे उसकी हालत गंभीर है। हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बंधक युवक अभिनव को सकुशल बरामद कर लिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हाथरस में हुए अपहरण के मामले में एसटीएफ और हाथरस पुलिस की अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हुई है। जिसमें विशाल नाम का व्यक्ति घायल हुआ है।
तीन लाख रुपये लेकर अभिनव की हत्या की थी योजना
जिओ कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण की जानकारी के बाद से पुलिस की टीमें कई जिलों में तलाश कर रहीं थीं। टिल्लू ताजपुरिया गैंग के नाम से 20 लाख रुपये फिरौती मांगी गई थी। अपहरणकर्ताओं की कई बार फोन पर अभिनव की पत्नी से बात हुई। पत्नी ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देकर दो-तीन लाख रुपये के इंतजाम की बात कही। बदमाश इतनी रकम लेने को ही तैयार हो गए थे। तीन लाख रुपये लेकर अभिनव की हत्या की तैयारी थी। बदमाशों ने अभिनव के पिता औऱ भाई को रुपये लेकर मुरादाबाद के बस स्टैंड पर बुलाया। इनसे तीन लाख रुपये लेकर बदमाश भाग रहे थे, कि हाथरस पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उन्हें घेर लिया। गैंग के सदस्य अल्मोड़ा, बुलंदशहर, गाजियाबाद के हैं। सभी लोग एक जनवरी को सिकंदराराऊ में थे। वहां शराब पीने के दौरान उनका अभिनव से विवाद हुआ तो उसे वह उसे कार में डालकर ले गए।
if you have any doubt,pl let me know