गुजरात में एकबार फिर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। अभी पहली जनवरी को ही गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। चार दिनों के दौरान यह दूसरी बार है जब गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
प्रारब्ध न्यूज़ डेस्क, लखनऊ
गुजरात के कच्छ में शनिवार को एकबार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास बताया जाता है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप शाम को करीब 4:37 बजे आया। गुजरात में बीते चार दिनों के दौरान यह दूसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बीते पहली जनवरी को भी कच्छ जिले में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
गुजरात के कच्छ जिले में ही पहली जनवरी बुधवार को सुबह के वक्त एक भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप अनुसंधान संस्थान (आइएसआर) की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर दर्ज किए गए थे। इसका एपीसेंटर भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था।
इस क्षेत्र में महीने तीन से अधिक तीव्रता के चार भूकंप दर्ज किए गए थे। दिसंबर महीने के आखिर में आए 3.2 तीव्रता के भूकंप का केंद्र भी भचाऊ के नजदीक था। 23 दिसंबर को भी कच्छ जिले में ही 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। सात दिसंबर को भी 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। 18 नवंबर को कच्छ में ही एक जोरदार भूकंप आया था जिसकी तीव्रता चार मापी गई थी।
पिछले साल 15 नवंबर को भी उत्तर गुजरात के पाटण में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई थी। गौरतलब है कि भूकंप के लिहाज से गुजरात उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में आता है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के आंकड़े बताते हैं कि बीते 200 वर्षों के दौरान गुजरात में नौ बड़े भूकंप दर्ज किए गए हैं। कच्छ में 26 जनवरी 2001 को आए भूकंप में 13,800 लोग मारे गए थे जबकि 1.67 लाख घायल हुए थे।
if you have any doubt,pl let me know