Breaking -फतेहपुर कोट से कानपुर जाने वाली रोडवेज बस में लगी आग

0
-रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान 


-बस के इंजन के पास शार्ट-सर्किट के बाद लगी आग 

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, फतेहपुर


जिले के खखरेड़ू थाना क्षेत्र के कोट गांव से कानपुर के बीच चलने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग (यूपी रोडवेज ) के फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस में शनिवार सुबह सात बजे आग लग गई। गनीमत रही कि बस के अंदर एक भी यात्री नहीं थे। आग लगने पर चालक और परिचालक ने बस से किसी तरह कूदकर जान बचाई। दमकल की मदद से बस में लगी आग बुझाई गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।   


प्रतिदिन की तरह शुक्रवार शाम कोट गांव में यात्रियों को उतारने के बाद चालक पहाड़ीलाल निवासी उसरैना थाना थरियांव ने रोडवेज बस को दरियापुर मोड़ पर ले जाकर खड़ा कर दिया। शनिवार सुबह सात बजे वह परिचालक देशदीपक निवासी दरियामऊ के साथ बस को कोट बस स्टाप लेकर जा रहा था। तभी रोशनपुर मोड़ के पास बस बंद हो गई। चालक ने कई बार बस को स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। चालक बस में लगी वायरिंग की जांच कर रहा था इसी दौरान इंजन से आग की लपटें उठने लगीं। 


आग की लपटें उठती देखकर चालक व परिचालक घबरा कर बस से नीचे कूद आए। स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया गया। जिसमें सफलता न मिलने पर खागा से दमकल टीम को बुलाया गया।


खखरेड़ू थाने का फोर्स तथा दमकल की गाड़ी मौके पर गई। जिसके बाद रोडवेज बस की आग बुझाई गई। रोडवेज कर्मियों ने विभागीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top