-केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैब की 10 जनवरी को आई थी निगेटिव रिपोर्ट
-निजी अस्पताल ने निजी लैब में कराई जांच, हुई थी पुष्टि, केजीएमयू में भी उस नमूने की रिपोर्ट आई थी पाज़ीटिव
प्रारब्ध न्यूज़ डेस्क
लखनऊ की पहली ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) यानी एचएमपीवी संक्रमित महिला की मौत इलाज के दौरान मौत हो गई है। हालांकि महिला की रिपोर्ट 10 जनवरी को निगेटिव आ गई थी। टीबी, किडनी, ब्लड प्रेशर, दिल समेत दूसरी बीमारियों से पीड़ित महिला बलरामपुर अस्पताल में भर्ती थी। वहां डाक्टरों की सघन निगरानी में उसका इलाज चल रहा था। उधर, निजी अस्पताल व लैब के नमूने की केजीएमयू में भी जांच रिपोर्ट पाज़ीटिव आई है।
मोती नगर के नेहरू नगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाली बुजुर्ग महिला को 22 नवंबर से खांसी और बुखार की शिकायत होने पर परिवारी जनों ने डॉक्टर को दिखाया था। स्थानीय डॉक्टरों के इलाज से फायदा न होने पर उन्हें जनवरी माह में ही कानपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में दिखाया गया। डॉक्टरों ने महिला में निमोनिया व एचएचपीवी की आशंका जताई थी। सात जनवरी को वृद्ध महिला का नमूना लेकर जांच के लिए निजी पैथोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में एचएमपीवी की पुष्टि हुई थी। इसके बाद महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने फिर से उनका नमूना एकत्र किया और सीएमओ कार्यालय के माध्यम से जांच के लिए भेजा था। बुजुर्ग महिला के दोबारा नमूना की जांच लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की माइक्रोबायोलॉजी लैब में कराई गई। यहां निजी अस्पताल का नमूना पॉजिटिव और बलरामपुर अस्पताल वाला निगेटिव आया। इसके बाद महिला की स्थिति गंभीर होने पर आईसीयू में रखा गया था। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि अभी अस्पताल प्रशासन कुछ भी बताने से बच रहा है।
if you have any doubt,pl let me know