-25 जनवरी को आयोजित होगा सम्मान समारोह
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार का संस्कृति विभाग की ओर से वर्ष 2012 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान की स्थापना की थी। यह सम्मान मंचीय कविता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कवि/कवियित्री को प्रदान किया जाता है। इस सम्मान के तहत पांच लाख रुपये की राशि और सम्मान पट्टिका भेंट की जाती है।
मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 में राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि, शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेश अवस्थी को प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्हें 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र भवन सभागार में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
संचालक, संस्कृति एनपी नामदेव ने बताया कि यह सम्मान मंचीय कविता के क्षेत्र में प्रामाणिकता के साथ सृजन-सक्रिय कवि/कवियित्री को उच्च कोटि की सृजनात्मकता, असाधारण उपलब्धि, अनवरत दीर्घ साधना तथा समग्र रचनात्मक अवदान के मानदण्डों के साथ निरन्तर सक्रियता के आधार पर प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 का कवि प्रदीप सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि, शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेश अवस्थी, कानपुर को प्रदान किया जाएगा।
यह सम्मान 25 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र भवन सभागार में सायं 6:30 बजे आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के दौरान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सुरेश अवस्थी का कविता पाठ भी होगा।
डॉ. सुरेश अवस्थी अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार हैं। डॉ. सुरेश अवस्थी का जन्म 15 फरवरी, 1953 में ग्राम कहिंजरी, कानपुर देहात में हुआ था। आपके पिता का नाम श्री भैया लाल अवस्थी एवं माता का नाम श्रीमती ज्ञानवती अवस्थी है। आपकी शिक्षा एमए, बीएड, पीएचडी (हिंदी साहित्य) छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय, कानपुर से पूर्ण हुई। आप गुरु नानक कॉलेज, कानपुर में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष रहे, साथ ही दैनिक जागरण, कानपुर में कई वर्षों तज शिक्षा की मानक पत्रकारिता भी की।
प्रमुख कविता सग्रह, व्यंग्य संग्रह, एवं कथा संग्रह
आपकी प्रकाशित कृतियां आंधी बरगद और लोग (कविता संग्रह), शीतयुद्ध (कथा संग्रह), चप्पा चप्पा चरखा चले (पद्य व्यंग्य संग्रह), सब कुछ दिखता है (गद्य व्यंग्य संग्रह), नो टेंशन (गद्य व्यंग्य संग्रह), व्यंग्योपैथी (व्यंग्य संग्रह), कैंची और आलपिन (पद्य व्यंग्य संग्रह), बन कर खिलो गुलाब (दोहा संग्रह), दीवारें सुन रही हैं (ग़ज़ल संग्रह), डॉ. सुरेश अवस्थी के प्रमुख व्यंग्य (गद्य व्यंग्य संग्रह) इत्यादि हैं।
आपको हिंदी शिक्षण व साहित्य प्रसार के लिए राष्ट्रपति सम्मान 2008, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का पंडित श्री नारायण चतुर्वेदी स्मृति सम्मान, काका हाथरसी स्मृति हास्य व्यंग्य, विक्रमादित्य सम्मान , मध्य प्रदेश सहित अन्य हैं। इसके अलावा विदेश में उच्चायुक्त लन्दन में दो बार सम्मान, इंग्लैंड में उच्चायोग की ओर से दो बार सम्मान, यूके हिंदी समिति, इंग्लैंड द्वारा सम्मान सहित अमेरिका एवं कनाडा में भी आपको विशेष सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
हिंदी भाषा प्रसार के अंतर्गत अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, दुबई, इंडोनेशिया, मलेशिया, बहरीन, नाइजीरिया, मस्कट, मॉरीशस, बैंकाक, केन्या सहित डेढ़ दर्जन से अधिक देशों की काव्य यात्राएं कर चुके हैं। आपने देश में लाल किला के राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में दो बार काव्यपाठ, संसद भवन में भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी जी की स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन में काव्यपाठ के साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित देश के कई शहरों के कवि सम्मेलनों/मुशायरों में निरन्तर काव्यपाठ, संयोजन व संचालन कर चुके हैं।
if you have any doubt,pl let me know