Babina Bollywood Actors Sunny Deol and Varun Dhawan : बॉर्डर-2 की शूटिंग के लिए बबीना में अभिनेता सनी देओल और वरुण धवन

0


आर्मी दिवस पर बबीना के बुढ़पुरा रेंज में शुरू हुई बॉर्डर-2 की शूटिंग, अनुराग सिंह कर रहे हैं फिल्म को डायरेक्ट, दिलजीत दोसांझ व अहान शेट्टी भी दिखेंगे प्रमुख भूमिका में।


सैनिकों के बीच अभिनेता सनी देओल। 



प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, झांसी 



झांसी जिले के बबीना स्थित सैन्य क्षेत्र बुढ़पुरा रेंज में बॉर्डर-2 फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और वरुण धवन डायरेक्टर अनुराग सिंह के साथ बबीना पहुँचे। सबसे पहले बॉलीवुड सितारों ने रेंज के सैनिकों व ऑफिसर से मुलाकात की। रेंज की पूरी गतिविधि को देखा और समझा। फिल्म की शूटिंग एक महीने तक रेंज में होगी।


सैनिकों के साथ सेल्फी लेते वरुण धवन।




देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म 'बॉर्डर' की सफलता के 28 वर्ष बाद इसका सिक्वल 'बॉर्डर-2' बनने जा रहा है। इसकी शूटिंग झांसी के बबीना रेंज में होगी। बॉर्डर-2 की शूटिंग के लिए गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, वरुण धवन फिल्म के निर्देशक के साथ बबीना के बुढ़पुरा रेंज पहुंचे। फिल्म की शूटिंग के लिए निर्देशक ने रेंज की गतिविधि को अपनी टीम के साथ देखा। बॉर्डर-2 में दिलजीत दोसांझ इण्डियन आर्मी ऑफिसर का किरदार निभायेंगे। फिल्म में अहान शेट्टी भी नजर आयेंगे। बबीना के बुढ़पुरा रेंज के कई हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की जायेगी। आर्मी दिवस पर फिल्म की शूटिंग को शुरू किया गया है। 



सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर



आर्मी-डे के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने सेना के सम्मान में सेना के ऑफिसर्स के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसमें सनी देओल ने लिखा कि आर्मी-डे पर भारत के रियल हीरो का सम्मान व उनके साथ होने पर गर्व है। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर भारतीय सेना के साथ तस्वीर शेयर कीं, जिसमें सैनिक भारत माता की जय का नारा लगा रहे हैं। तस्वीरों में एक्टर सैनिकों के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं।



13 जून को बॉर्डर फिल्म के होंगे 28 वर्ष पूरे



जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई लड़ाई पर आधारित फिल्म बॉर्डर सन् 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पूरे देश में धूम मचा दी थी। 13 जून 2025 को बॉर्डर फिल्म के 28 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, उससे पहले बॉर्डर फिल्म के सिक्वल बॉर्डर-2 की शूटिंग बबीना में शुरू हो गई है। 23 जनवरी 2026 को फिल्म के रिलीज होने की सम्भावना है। 




बॉर्डर-2 के लिए जेपी दत्ता की बेटी ने की रिसर्च



बॉर्डर फिल्म को जेपी दत्ता ने बनाया था। बॉर्डर फिल्म के सिक्वल के लिये जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने 2 वर्ष तक रिसर्च की। फिल्म में वीएफएक्स का कम इस्तेमाल करने के लिए रियल लोकेशन पर निधि ने रिचर्स किया है।



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top