Ayodhya Shri Ram janmabhoomi Mandir : राम लला के दर्शन के लिए देश भर से आए रहे श्रद्धालु, बढ़ी भीड़

0
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बैठक

-प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, अयोध्या


प्रयागराज के संगम क्षेत्र में लगे महाकुंभ मेले में देशभर से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। महाकुंभ में स्नान के उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम लला के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। इस वजह से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। भीषण ठंड में भी श्रद्धालुओं की भक्ति और श्रीराम लला के प्रति प्रेम व आस्था कम नहीं हो रही है। ऐसे में जिला प्रशासन व तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधापूर्वक दर्शन कराने के लिए मंथन किया। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए।


श्रीराम मन्दिर परिसर के एलएंडटी सभाकक्ष में पुलिस के उच्चाधिकारियों, मन्दिर की सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसिंयों के अधिकारियों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लोगों की संयुक्त बैठक में शाम को गहन मंथन किया गया। कहीं भी धक्का-मुक्की या भगदड़ की स्थिति न बने इस निमित्त सभी सावधानियों पर विमर्श हुआ।


प्रमुख रूप से रेलिंग बढ़ाने, निकास के रास्ते किसी को भी, किसी भी दशा में प्रवेश न देने की बात कही गई। पता चला है कि कुछ लोग सुरक्षाकर्मियों पर दबाव बनाकर इधर से घुस रहे थे। सबसे गंभीर विषय धक्का मुक्की और भगदड़ की किसी भी स्थिति में बचने का था। इस पर लंबी चर्चा हुई। बैठक में ट्रस्ट की ओर से डा. अनिल मिश्र, गोपालजी आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top