प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, अमरोहा
मंडी समिति परिसर में सोमवार देर रात को अचानक आग लग गई। आढ़तियों की दुकान में रखें गैस सिलेंडर भी आग की जद में आने से फट गए और आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मी देर रात तक स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों के साथ आग पर काबू करने में जुटे रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोमवार रात को लगभग 10:45 बजे मंडी समिति परिसर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लग गई। रात में आढ़त बंद होने के कारण केवल चौकीदारी ही वहां थे। देखते ही देखते आग भड़क गई और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
इसी दौरान किसी आढ़त में गैस सिलेंडर रखे हुए थे। आग के चलते हुए तेज धमाके के साथ वह फट गए तथा आग अन्य दुकानों में भी फैल गई। मंडी परिसर से सटा महिला पुलिस थाना एवं पुलिस लाइन भी हैं। आग भड़कने तथा गैस सिलेंडर फटने से हुई धमाके की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी भी आ गए आसपास के लोग भी मौके में पहुंच गए। दमकल कर्मी एवं पुलिस देर रात तक आग पर काबू करने में जुटी रही। लगभग 25 दुकानों जलकर राख हो गईं।
घटना में हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। प्रभारी मंडी समिति अरविंद कुमार ने बताया की आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सारे मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही नुकसान के बारे में बताया जा सकेगा।
if you have any doubt,pl let me know