एलपीजी टैंकर और पिकअप की भिड़ंत में गैस रिसाव, खौफ में कटे 4 घंटे

0


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर 


शहर से लगे हुए सचेंडी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सात बजे लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) टैंकर और पिकअप के बीच हुई टक्कर हो गई। हादसे में टैंकर के साइड में  लगा वाल्व टूट गए, जिससे गैस का रिसाव होने लगा। क्षेत्र में खलबली मच गई। स्थानीय पुलिस ने स्थिति की नजाकत को समझते हुए घटनास्थल से दो किलोमीटर पहले यातायात रुकवा दिया।

साथ ही सूचना देकर मौके पर फायर ब्रिगेड, सीयूजीएल और गैस अथारिटी आफ इंडिया (गेल) की टीमें भेजी गईं। सभी ने तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद गैस का रिसाव बंद करने में सफल हुईं। उसके उपरांत टैंकर को किनारे करवाया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी का छिड़काव करती रहीं।

सचेंडी थाना क्षेत्र में ओरियंट रिसार्ट के सामने रविवार सुबह सात बजे कानपुर की ओर से जा रही पिकअप संख्या यूपी 75 सीटी 4329 अचानक अनियंत्रित हो गई और बाईं ओर चल रहे अज्ञात वाहन में टक्कर मारते हुए दाहिनी ओर चल रहे एलपीजी टैंकर संख्या यूपी 78 सीटी 0995 में किनारे से टकरा गई। टक्कर लगने से टैंकर के  किनारे लगे हुए तीन वाल्व क्षतिग्रस्त हो गए और गैस का रिसाव होने लगा। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। घटना से आसपास खलबली मच गई, और लोग अपने-अपने वाहन छोड़कर भागने लगे। 


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो किलोमीटर पहले यातायात रुकवा दिया। पनकी व फजलगंज से मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने 200 मीटर दूर खड़े होकर पाइप के सहारे पानी का छिड़काव किया। बाद में कानपुर से सियूजीएल व गेल के वरिष्ठ अधिकारियों व तकनीकी टीम ने पहुंचकर टैंकर से हो रहा रिसाव बंद कराया।


इस दौरान दोनों ओर हाईवे पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोगों ने पैदल ही सफर तय किया। क्रेन की मदद से चार घंटे बाद टैंकर को उठाकर किनारे किया गया इसके बाद जाम खुल सका। सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि गैस का रिसाव बंद कराकर किनारे करवा दिया है। यातायात सामान्य हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top