Uttar Pradesh working with Japan : जापान के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कॉपरेशन, टूरिज्म एंड वोकेशनल एजुकेशन में करेगा काम

0

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जापानी गवर्नर की मौजूदगी में हुआ एमओयू


- 'कोन-नीची-वा' कहकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जापानी दल का अभिवादन 

मुख्यमंत्री योगी और जापानी गवर्नर की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार और यामानाशी प्रीफेक्चर (जापान) के बीच एमओयू साइन।


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ


मुख्यमंत्री योगी के समक्ष सोमवार को सरकारी आवास पर प्रदेश सरकार और यामानाशी प्रीफेक्चर (जापान) के मध्य इंडस्ट्रियल कॉपरेशन, टूरिज्म एंड वोकेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में एमओयू संपन्न हुआ। सरकार की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और यामानाशी प्रांत के गवर्नरस पॉलिसी प्लानिंग ब्यूरो के महानिदेशक जुनीची इशिदेरा ने एमओयू का आदान प्रदान किया।


इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जापान के यामानाशी प्रांत के राज्यपाल कोटारो नागासाकी के साथ आए प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और जापान के संबंध सदियों से मैत्रीपूर्ण रहे हैं। दोनों देशों के मध्य एक सहस्त्राब्दी से अधिक समय से रणनीतिक, सांस्कृतिक व वैश्विक सहभागिता की जड़ें जुड़ीं हैं। राज्य सरकार जापानी कंपनियों के साथ सहयोग करने की इच्छुक है।


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कार्यरत 7 प्रमुख कंपनियों (मित्सुई टेक्नोलॉजीज, होंडा मोटर्स, यामाहा मोटर्स, डेंसो, टोयोड्रंक, निसिन एबीसी लॉजिस्टिक्स, सेकिसुई डी.एल.जे.एम. मोल्डिंग) सहित 1,400 से अधिक जापानी कंपनियां भारत में संचालित हैं। भारत एवं जापान के मध्य आर्थिक सहयोग अत्यंत समृद्ध हैं। आज इस MoU के बाद से भारत और जापान के सम्बन्धों को एक नई मजबूती मिलने जा रही है। अनलिमिटेड पोटेंशियल वाले इस राज्य में सुखद अनुभव होगा। 


इस अवसर पर जापान के यामानाशी प्रांत के राज्यपाल कोटारो नागासाकी ने कहा कि यामानाशी प्रीफेक्चर और उत्तर प्रदेश के मध्य आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। उन्हाेंने एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जापान लेबर स्किल्ड डेवलपमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी, हाइड्रो पॉवर, ज्ञान और तकनीक में परस्पर सहयोग प्रदान करेगा। 


जापानी भाषा में योगी ‌ ने दिल जीता


मिना सान कोन-नीची वा। यामानाशीकेन नो गेनकोउ नो चिजी नागासाकी कोटारोउ सामा तो चिइमु,कामी सामा गौतामु बूदा नो सेइची ना उत्तारु पूरादेशु शू ए,कोकोरो कारा कांनगेई ईताशिमासु।बोदाइसेना कारा सुआमी विवेकानंदा मादे, निहोन तो इन्दो नो आइदा, नागाकुते यूताकाना बुनका कानकेई नो रेकिशी गा सोनज़ाइ शिते इमासु ।गोज़ोनजी नो तोओरी महातोमा गाँजी शी नो किचोउ ना शिबुत्सु नीवा सानज़ारू - मिज़ारू, कीकाज़ारू , इवाज़ारू नो ज़ोउ मो फुकुमारेते आरीमासु।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top