Up board exam: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रदेश के 8140 केंद्रों पर होंगी

0

यूपी बोर्ड ने रविवार को परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर की अपलोड


24 फरवरी से प्रस्तावित परीक्षा में 54,38,597 छात्र-छात्राएं 


परीक्षा केंद्र की सूची देखते छात्र और छात्राएं।



प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज 


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची रविवार को जारी कर दी। इस बार परीक्षा प्रदेश के 8140 केंद्रों पर आयोजित होगी।परिषद स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में इन केंद्रों को अंतिम रूप दिया गया, जिसके बाद सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई।


यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरू होनी है। इसमें कुल 54,38,597 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल में 27,40,151 छात्र-छात्राएं तथा इंटरमीडिएट में 26,98,446 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए बोर्ड सचिव ने आनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से 7657 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए थे, लेकिन जनपदीय समितियों ने बोर्ड की प्रस्तावित सूची पर आपत्तियां लेकर निस्तारण करने के साथ 485 केंद्र बढ़ा दिए थे। समितियों के अनुमोदन के बाद केंद्रों की संख्या बढ़कर 8142 हो गई थी।


इसके बाद यूपीबोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड अनुमोदित परीक्षा सूची पर छह दिसंबर तक आपत्तियां ली थी। इसके बाद यूपी बोर्ड ने दो केंद्र को हटा दिया, हालांकि जौनपुर और आजमगढ़ के दोनों केंद्रों को पूर्व में ही हटाने की रिपोर्ट दी गई थी, पर इन दोनो केंद्रों डिलीट नहीं किया गया था, अब दोनों को डिलीट करते हुए 8140 केंद्रों अंतिम सूची जारी कर दी गई।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top