Tejas Rajdhani Express तेजस राजधानी एक्सप्रेस में मिली लावारिस बैग में नोटो की गड्डियां

0

ट्रेन के ए-2 कोच में सफर कर रहे मधेपुरा विधायक की सूचना पर जीआरपी ने बरामद किए नोट


झोला देख अनहोनी की आशंका पर विधायक अपने गनर सिकंदर को झोला खोलकर देखने को कहा



प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, चंदौली


पटना से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार की रात लावारिस हाल में झोले में रखे नए नोटों की गड्डियां मिलीं। ट्रेन में सफर कर रहे मधेपुरा के विधायक की सूचना पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने नोटों को बरामद किया। बरामद नोट की गिनती करने पर कुल 1.20 लाख रुपये मिले। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया है।

राजेन्द्र नगर पटना टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस शाम सात बजे चली थी। ट्रेन के ए-2 कोच में मधेपुरा विधान सभा के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक चंद्रशेखर अपने गनर सिकंदर के साथ सवार हुए। ट्रेन चलने के कुछ देर बाद उनकी नजर सामने की सीट पर पड़ी तो उस पर झोला रखा हुआ था। लावारिस हाल में झोला देख कर अनहोनी की आशंका से गनर को झोला खोलकर देखने को कहा। जब झोला खोलकर देखा तो उसमें सौ, पचास, बीस और दस रुपये के नए नोटों की गड्डियां थीं। विधायक ने इमानदारी की मिसाल पेश करते हुए इसकी सूचना पीडीडीयू जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी अलर्ट हो गई और प्लेटफार्म पर ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी। ट्रेन रात 10.05 बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म तीन पर पहुंची। जीआरपी ने सीट पर पहुंच कर रुपये बरामद कर लिए। रुपये किसके थे, इसका पता नहीं चला। जीआरपी निरीक्षक पीडीडीयू सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में लावारिस हाल में रुपये मिलने की सूचना पर टीम पहुंची। रुपये बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top