प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, सोनभद्र
छत्तीसगढ़ राज्य के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र की उड़न दस्ता टीम ने भालू और तेंदुआ की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इसमें एक तस्कर वभनी का निवासी है।
वन विभाग को विगत कई दिनों से मिलने वाली सूचना कि कुछ तस्कर वन्य जीव भालू ,तेंदुआ के खाल की तस्करी कर रहे हैं।
रामानुजगंज के वन क्षेत्र अधिकारी संतोष पांडेय को शनिवार दोपहर लगभग दो बजे राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम, वाइड लाइन क्राइम नियंत्रण से सूचना मिली की पाटन घाट के समीप पल्सर बाइक पर सवार दो तस्कर भालू और तेंदुआ के खाल के साथ मौजूद हैं।
सूचना के आधार पर रामानुजगंज की वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और पाटन घाट से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम अनिल कुमार, निवासी बभनी सोनभद्र, राम बच्चन निवासी पुरानीडीह छत्तीसगढ़ बताया।
if you have any doubt,pl let me know