Sambhal : संभल में ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडे से पीटकर ग्रामीण को किया अधमरा

0


ग्रामीण की पिटाई करते प्रधान के परिजन।


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, संभल


विकास कार्यों में धांधली की शिकायत करने की रंजिश में ग्राम प्रधान संजय कुमार के स्वजन ने ग्रामीण रोशन को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीट दिया। वह बचने के लिए चीखता रहा, लेकिन कोई उसे बचाने का साहस नहीं कर सका। हमलावर उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। उसे सड़क किनारे अधमरा छोड़ दिया। आते जाते राहगीर देखते रहे, लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया। ग्रामीण की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।




 जिले के बहजोई क्षेत्र के गांव देवपुरा के रोशन सिंह ने करीब 15 दिन पहले ग्राम प्रधान की शिकायत की थी। इसकी जांच शुरू हो गई है। इसके बाद प्रधान ने एक महिला से रोशन के विरुद्ध छेड़छाड़ की झूठी प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस ने इस मामले में प्रधान और वादी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब प्रधान के पिता व अन्य परिजनों ने रोशन पर हमला बोल दिकिया था। उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top