प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज
प्रयागराज के सहसों के निकट निर्माणाधीन रिंग रोड का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए वहां से गुजर रही चार सौ केवीए की बिजली की ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है। वाहनों से न टकराए, इसलिए ट्रांसमिशन लाइन को ऊंचा किया जा रहा है। शनिवार को तार खींचने का काम चल रहा था। उसी दौरान ब्रिज टावर चार गिर गया। तार खींचने के दौरान ब्रिज टावर गिरने से सात मजदूर दब गए। घायल मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टावर गिरने से घायल मजदूरों में पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन के रहने वाले मजदूर आमिर पुत्र भोंदू, कासिम पुत्र इदुवा, अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तर सेख, अब्दुल पुत्र शेख अख्तर, पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख,सलीम व छोट्टन घायल हो गए हैं। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सहसों के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे के कारण काम रुक गया है।
if you have any doubt,pl let me know