गिरफ्तार किए गए अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला हत्याकांड के आरोपित। |
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज
अधिवक्ता अखिलेश उर्फ गुड्डू शुक्ला हत्याकांड में वांछित मुख्य आरोपित ब्लाक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह व उसके कार चालक अजय कुमार को शिवकुटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को रविवार देर शाम मजार तिराहे के पास से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उनको जेल भेज दिया गया।
शिवकुटी क्षेत्र के रहने वाले अखिलेश उर्फ गुड्डू शुक्ला अधिवक्ता थे। पिछले माह उनकी हत्या कर दी गई थी। शिवकुटी पुलिस ने निखिलकांत सिंह निवासी नरियांव थाना जहाँगीरगंज जनपद अंबेडकर नगर, प्रिंस सिंह उर्फ रणविजय सिंह निवासी रामपुर उदयभान थाना कोतवाली जनपद बलिया, मनोज सिंह निवासी टीलापुर पोस्ट जमधरवा थाना रेवती जिला बलिया और दुर्गेश कुमार सिंह निवासी ग्राम बसंतपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपित अतुल प्रताप सिंह निवासी पचखोरा थाना गढ़वार जनपद बलिया व उसका कार चालक अजय यादव सुखपुरा, बसंतपुर हाथ नहीं लगे थे। इसमें अतुल प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख है। पुलिस की टीमें लगातार दोनों को तलाश रही थीं। दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
दोनों के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। दोनों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को तमाम अधिवक्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर महाराणा प्रताप चौराहे पर रास्ता जाम किया था। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि आरोपित को तीन दिनों में दबाेच लिया जाएगा।
if you have any doubt,pl let me know