Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा रविवार का दिन

0

आज का राशिफल


दिनांक :29 दिसंबर 2024, दिन : रविवार 



मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। मन को हल्का रखने के लिए मन पसंदीदा कार्य करना उचित रहेगा। अपने सगे संबंधियों की बातों को ध्यान से सुनना जरूरी है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है।कुछ परिस्थितियां बिना किसी प्रयास के आपके पक्ष में बन सकती हैं। जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए बहुत ही सुकूनदायक रहेगा। वाहन ध्यान से चलाएं।


मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


आज किस्मत आपका साथ देगी।आपको अपनी इच्छा शक्ति को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। अपने पारिवारिक मामले में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें। जीवनसाथी की कोई इच्छा पूरा करने की कोशिश करेंगे।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


आज एक बात का खास ध्यान रखें कि किसी पर अधिक विश्वास नहीं करना है। नौकरी में व्यर्थ के विवाद से बचें। आय में वृद्धि होगी। यात्रा पर जा सकते हैं।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार के बड़े बुजुर्ग आपके मुश्किल वक्त में साथ आएंगे। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी।शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।


कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, परंतु संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध से बचें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भागदौड़ अधिक रहेगी। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct


आत्मविश्वास तो भरपूर रहेगा,परंतु संयत रहें।अति उत्साही होने से बचें।बातचीत में संतुलित रहें।पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं।


वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


आत्मविश्वास बहुत रहेगा। परंतु मन में नकारात्मक विचारों से बचें। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार के अवसर मिल सकते हैं। संतान सुख में वृद्धि होगी।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परंतु मन परेशान भी हो सकता है। आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के क्रोध व झगड़े से बचें। परिवार का साथ मिलेगा।कारोबार में वृद्धि होगी। अफसरों का सहयोग मिलेगा।


मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan


आज आपका दिन अच्छा रहेगा।बातचीत में संतुलित रहें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। कारोबार में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है।


कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


मन परेशान रहेगा। आत्मसंयत रहें। क्रोध व आवेश के अतिरेक से बचें। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, परंतु स्थान परिवर्तन हो सकता है।परिवार से दूर रहना पड़ सकता है।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


मन में शांति व प्रसन्नता रहेगी। पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी।


आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top