आज का राशिफल
दिनांक :24 दिसंबर 2024, दिन : मंगलवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
आज आपके लिए दिन अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा,कई व्यावसायिक योजनाएं साकार होंगी।बहनों से संबंध मजबूत होंगे,संतान के व्यवहार से चिंता बढ़ेगी।जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी।
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज व्यापार में तकनीकी समस्या आ सकती है,जिद्दी स्वभाव से परिजन परेशान रहेंगे।अतिथियों के आगमन से मन प्रसन्न होगा,नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं।धन में वृद्धि होगी।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती है,जल्दबाजी में किए कार्यों से नुकसान संभव है।दोस्तों के सहयोग से कार्य पूरे होंगे,पेट से संबंधित रोग संभव है।वाहन सुख मिलेगा।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज स्वास्थ्य संबंधित समस्या का समाधान होगा।माता पिता के साथ सम्मानजनक व्यवहार रखें,अध्ययन में रूचि बढ़ेगी।नए दोस्त बनेंगे,नौकरी में तबादले को लेकर असमंजस की स्थिति बनेगी।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज परिजनों का साथ मिलेगा और आगे बढ़ेंगे।भाइयों से प्रेम बढ़ेगा,मकान दुकान की समस्या का समाधान होगा।किसी संत के दर्शन संभव है,पुरानी बातों को भूल कर नए जीवन की शुरुआत करें।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
जीवन में नए अवसर प्राप्त होंगे,शासन प्रशासन के लोगों से मेलजोल बढ़ेगा।कारोबार में नए अनुबंध होंगे,आवास संबंधी समस्या का समाधान होगा।जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा।
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
अपने नकारात्मक विचारों पर अंकुश रखें,जीवन में कभी भी भावनात्मक निर्णय न लें,नौकरी में चल रहे तनाव का असर घर में दिखेगा।अधिकारियों से विवाद बढ़ेंगे,खर्च की अधिकता रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
कुछ अधूरे कार्य पूरे करने में लगे रहेंगे,आर्थिक मामलों को लेकर तनाव स्वास्थ्य खराब कर सकता है।प्रेम प्रसंग के कारण पारिवारिक माहौल प्रतिकूल होगा,व्यापार में बदलाव की स्थिति बनेगी।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
धार्मिक आयोजनों में धन लगेगा।अपने कर्मचारियों की गतिविधि पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है।व्यापार में वरिष्ठ लोगों की सलाह आगे बढ़ने में सहायक होगी।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
आज धन संपत्ति के मामलों में आप भाग्यशाली रहेंगे।आपकी नीयत साफ होने की वजह से भाग्य आप का साथ देगा और कार्य सफल होंगे।माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
आपके किए कार्यों की प्रशंसा होगी।दोस्तों के बीच चल रहे विवाद समाप्त होंगे,स्वास्थ्य में सुधार होगा।परिजनों से संबंध मजबूत होंगे,व्यापार शुभ रहेगा।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करें,आलस्य को त्याग कर मेहनत करें और मन लगा कर अपना कार्य करें।अनावश्यक खर्च बढ़ेगा।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं
if you have any doubt,pl let me know