Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा आपका शुक्रवार का दिन

0

आज का राशिफल


दिनांक :19 दिसंबर 2024, दिन : शुक्रवार 



मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 

संतान की तरक्की से आप खुश रहेंगे। व्यापार के सिलसिले में आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। अगर किसी काम को लेकर आपके मन में संशय है तो उस काम में बिल्कुल भी आगे न बढ़ें। आपको अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी की कही बात पर भरोसा करने से आपको बचना होगा।


वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May

कार्यक्षेत्र में कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। अच्छी बात यह होगी कि कल सहकर्मियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो अपच की समस्या हो सकती है। ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों से आपको लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में कल माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है।


मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June

सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को थोड़ा ध्यान देना होगा। धन लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। धैर्य और हिम्मत से काम लेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी काम को लेकर जल्दबाजी न करें, नहीं तो उसमें दिक्कत आ सकती है।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July

किसी परेशानी के कारण आपको परेशानी होगी। शारीरिक कार्यों में आपको परेशानी हो सकती है। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। आप पर काम का दबाव अधिक होने से आप परेशान रहेंगे। किसी दूर के रिश्तेदार से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। किसी काम में देरी करेंगे तो उसके पूरा होने में जरूर दिक्कत आएगी।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug

अपने किसी विरोधी से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। अगर आपने किसी से पैसा उधार लिया था तो वह वापस मिल सकता है। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहना होगा। संतान की तरक्की देखकर आप प्रसन्न होंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग खुश रहेंगे।

 

कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept

लेन-देन से जुड़े मामलों में आपको सावधान रहना होगा। ससुराल पक्ष से किसी से आपको धन लाभ मिलने की संभावना है। धार्मिक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। व्यापार में आपकी योजनाएं बेहतर होंगी। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct

आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप किसी मनोरंजन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ आनंदपूर्ण समय बिताएंगे। तरक्की के रास्ते में आ रही रुकावटें दूर होंगी। आपको अपने पिता के साथ मिलकर पारिवारिक व्यवसाय पर ध्यान देना होगा। घूमते-फिरते आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।


वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov

आपके आर्थिक प्रयास सफल होंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को बेहतर अवसर प्राप्त होगा। आपको अपने आर्थिक प्रयासों पर पूरा ध्यान देना होगा। विवाहित लोगों के जीवन में कोई नया मेहमान दस्तक दे सकता है। आपको अपने व्यवसाय में सोच-समझकर ही कुछ बोलना होगा, अन्यथा उन्हें आपकी बातें बुरी लग सकती हैं।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec

जीवनसाथी के साथ रिश्ते में प्यार बना रहेगा। आपको अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में जा सकते हैं। संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा।


मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan

आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। अप्रत्याशित लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप किसी नए व्यवसाय में निवेश कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। व्यापार में अच्छा लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।



कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb

कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप धार्मिक गतिविधियों में लगे रहेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। आपको किसी भी काम में जोखिम लेने से बचना होगा। किसी से पैसे उधार न लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 

आप किसी मांगलिक उत्सव में शामिल हो सकते हैं। आपकी वाणी और व्यवहार से लोग प्रसन्न रहेंगे। पैसों को लेकर आपको कोई परेशानी नहीं होगी। आपको कोई सरकारी टेंडर मिलने की भी संभावना है। व्यापार में भी अच्छी प्रगति होगी। आप अपनी घरेलू जरूरतों की खरीदारी पर अच्छा खासा पैसा खर्च करेंगे।



आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top