Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा रविवार का दिन

0

आज का राशिफल


दिनांक :15 दिसंबर 2024, दिन : रविवार 

   

मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभा रहे हैं।नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं,व्यापार के क्षेत्र में नए अनुबंध होंगे जो लाभकारी रहेंगे।पारिवारिक यात्रा संभव है,मनोरंजन के साधनों पर धन खर्च होगा।


वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


आज आपकी उपलब्धि से परिजन खुश होंगे।अपनों की गलती को नजरअंदाज न करें वर्ना आगे जाकर परेशानी बढ़ सकती है।राजनीति में प्रभावशाली लोगों से संबंध बनेंगे।प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है।


मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


आज पारिवारिक माहौल अनुकूल न रहने से तनाव बढ़ेगा।प्रेम प्रसंग में नजदीकियां बढ़ेंगी।स्वास्थ्य का ध्यान रखें,लापरवाही से बचें।संतान सुख संभव है।नए विद्युत उपकरण खरीद सकते हैं।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


आज अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने की आवश्यकता है।पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा,बालों से संबंधित समस्या रहेगी।संतान की उन्नति में आ रही बाधा से परेशान रहेंगे,पड़ोसियों से संबंध मधुर होंगे।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


 अपनों के व्यवहार से मन दुखी होगा,किसी खास व्यक्ति से आज मुलाकात संभव है।नौकरी में बदलाव की स्थिति बन रही है,माता-पिता और वरिष्ठ जनों का सहयोग आगे बढ़ने में सहायक होगा।


कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


कर्मचारियों की अनियमितता से व्यापार प्रभावित होगा,किसी परिजन की आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है।शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें,जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct




वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


आपके व्यवहार से परिजन खुश होंगे।प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।यहां पर खर्च संभव है।विदेश जाने के योग बन रहे हैं।व्यापार विस्तार के लिए बन रही योजनाएं सफल रहेंगी।संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें।आपके वाक्चातुर्य से रूके कार्य पूरे होंगे।मानसिक शांति की तलाश में रहेंगे।कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा।खानपान पर विशेष ध्यान दें।घर की साज सज्जा पर खर्च होगा।


मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan


कार्य की अधिकता से तनाव महसूस करेंगे।व्यस्त दिनचर्या में अपने परिवार के लिए समय निकालना आवश्यक है,जीवनसाथी का सहयोग आगे बढ़ने में सहायक होगा।व्यावसायिक उन्नति होगी,मित्रों के सहयोग से रूके कार्य पूरे होंगे।



कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


आज आपके क्रोधी व्यवहार के कारण लोग आपसे दूर होंगे।अपनी वाणी में मिठास लाएं,माता के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


आज वाणी पर अंकुश रखें।हाजिर जवाबी के कारण संबंध कमजोर हो सकते हैं,दूसरों को सम्मान देना सीखें।अपने ईगो को हावी न होने दें,खर्च पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा।


आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top