Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा गुरुवार का दिन

0

आज का राशिफल


दिनांक :12 दिसंबर 2024, दिन : गुरुवार 

   

मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


 जो राजनीति में हैं,उनके लिए समय उपयुक्त है।विरोधी परास्त होंगे।साथ ही आपको उन्नति के नए अवसर मिलेंगे।आर्थिक लाभ के योग बनेंगे।संतान सुख संभव है,सुख सुविधा पर खर्च होगा।शिव उपासना में समय बीतेगा।


वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


आज काम को समय पर करें।अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें।संतान से वाद विवाद हो सकता है।कार्यस्थल पर कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा।वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं जो जल्द पूरा होगा।किसी ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे।


मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


किसी बात को लेकर मन विचलित होगा।आय की अधिकता रहेगी।जरूरी दस्तावेज को ढूंढ़ने में समय व्यतीत होगा।कारोबार में सफल होने के लिए पहले कार्य योजना बनाएं फिर उसे लागू करें।सफल होंगे।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


आज परिजनों की मदद से रूके काम पूरे होंगे।आर्थिक मामले सुलझेंगे।वाहन मशीनरी का क्रय कर सकते हैं।कर्मचारियों की अनियमितता से परेशान होंगे।संतान के व्यवहार से दुखी होंगे।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


 कारोबार विस्तार की रूपरेखा बन सकती है।मांगलिक खर्च संभव है।निजी संबंधों में नजदीकियां आएंगी।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।किसी बात को लेकर आप परेशान हैं।बेहतर होगा समझ से काम लें।


कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


व्यापार में तंगी का सामना करना पड़ेगा।आपके व्यवहार के कारण लोग आप से दूर होंगे।अध्ययन के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है।शेयर वायदा में निवेश से बचें।आपका अपना धोखा दे सकता है।महादेव की आराधना से कामना पूर्ण होगी।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct


पारिवारिक माहौल आनंदप्रद रहेगा।धार्मिक रूचि बढ़ेगी।घर में साज-सज्जा पर धन खर्च होगा।नए वस्त्राभूषण की प्राप्ति हो सकती है।जीवन साथी के व्यवहार में परिवर्तन से चिंतित रहेंगे।समय अनुकूल है।



वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


मनचाही सफलता मिलने से प्रसन्न होंगे।प्रशासनिक सेना और सुरक्षा से जुड़े लोग सफल होंगे।मकान बदलने के योग है।भूमि संबंधित नए अनुबंध हो सकते हैं।व्यवसाय में लाभ की स्थिति बनेगी।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


कार्यस्थल पर अधिकारियों को प्रभावित करने में सफल होंगे,जो लोग आपकी निंदा करते थे।आप से जुड़ना चाहेंगे।पुराने विवाद के कारण तनाव में रहेंगे।आप फालतू में ज्यादा सोचते हैं। 


मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan


आज के दिन कई प्रकार के अनुभवों से युक्त रहेगा।दोस्तों से सहायता मिलेगी।जीवनसाथी के साथ यात्रा होगी।परिजनों से मनमुटाव होगा।नौकरी में तबादले के योग हैं।प्रेम प्रसंग में नया मोड़ आएगा।



कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


अपने निजी संबंधों में छोटी-छोटी बातों पर हो रहे विवाद के कारण चिंता बढ़ेगी।व्यापार में इच्छित लाभ होगा पर मेहनत अधिक होगी।सत्कार्य में रूचि बढ़ेगी। 


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


अध्ययन में बेहतर सफलता के योग हैं।संतान के विवाह के लिए चिंतित होंगे।समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें।भाइयों के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है।शांति से काम करें और क्रोध पर नियंत्रण रखें।


आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top