Orai -कार्यालय के अंदर 30 हजार रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को दबोचा

0
आरोपित राजस्व निरीक्षक कैलाश बाबू खरे (बीच) में, को दबोचे अधिकारी।

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, उरई

जालौन जिले के कोंच तहसील स्थित कार्यालय में राजस्व निरीक्षक कैलाश बाबू खरे को झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। कोंच तहसील क्षेत्र के परैथा गांव निवासी राधा के पति कि मृत्य कुछ माह पहले हो गई थी। उसे वरासत प्रमाण पत्र बनवाना था, वह दो माह से राजस्व निरीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रही थी। एक सप्ताह पहले महिला ने दो दलालों के माध्यम से राजस्व निरीक्षक से रुपयों के लेनदेन की बात की थी। तीस हजार रुपये देने की बात तय हुई थी। 


इस बीच, पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम झांसी के अधिकारियों से कर दी थी। टीम ने शुक्रवार अपराह्न तीन बजे पहले महिला राधा को राजस्व निरीक्षक के कार्यालय में भेजा। अंदर दोनों दलाल भी मौजूद थे, उन्होंने रुपये गिन कर जैसे ही राजस्व निरीक्षक को दिए कि तभी बाहर खड़े एंटी करप्शन टीम के दो अधिकारी अंदर आ गए और रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक कैलाश बाबू खरे को हिरासत में ले लिया। टीम के अधिकारी आरोपित से पूछताछ कर रहे हैं। दोनों दलालों को भी टीम ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर राजस्व निरीक्षक समेत दोनों दलालों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top