New Zealand & Agra : न्यूजीलैंड से आई बच्ची को आगरा में आवारा कुत्तों ने घेरा

0


अपने पालतू कुत्ते को टहलने निकली थी, आवारा कुत्तों के आतंक से दो दिन से दहशत में 12 वर्षीय कायना


- आगरा के जयपुर हाऊस क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से परेशान हैं लोग, घरों में रहते हैं कैद बच्चे


आगरा में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद घटना।


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, आगरा


शहर की पाश कालोनी जयपुर हाउस में आवारा कुत्तों के आतंक से स्थानीय बाशिंदे दहशत में हैं। न्यूजीलैंड से आई 12 वर्षीय बच्ची अपने पालतू कुत्ते को टहलने के लिए निकली थी। तभी क्षेत्र के 10-12 आवारा कुत्तों ने घेर लिया और जोर जोर से भौंकने लगे। कुत्तों ने बच्ची के पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। जब बच्ची ने उन्हें भगाने का प्रयास किया तो और उग्र हो गए। बच्ची ने जब अपने पालतू कुत्ते की जंजीर खींचने का प्रयास कर रही थी, तभी वह सड़क पर गिर पड़ी। कुत्तों ने उसे घेर लिया। हालांकि समय पर लोग आ गए और कुत्तों को खदेड़ा और बच्ची को बचा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


घटना के बाद से बच्ची दहशत में है। रह रह कर वह घटना को याद कर रोने लगती है। शुक्रवार को हुई इस घटना का क्लोज सर्किट टीवी कैमरे (सीसीटीवी कैमरे) का फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।


शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक पर एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पोस्ट की है। उस वीडियो फुटेज में एक बच्ची अपने पालतू कुत्ते को घर के बाहर घुमा रही थी। अचानक एक दर्जन से अधिक कुत्ते वहां आ गए। बच्ची के पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। बच्ची ने बचाने का प्रयास किया पर कुत्ते और उग्र हो गए। बच्ची चीख्रते हुए कुत्ते की चेन खींचने का प्रयास करने लगी, लेकिन आवारा कुत्तों से बचने के लिए इधर उधर भाग रहे अपने कुत्ते को बचाने के चक्कर में गिर गई। शोर सुनकर समय पर लोग पहुंच गए। उसे किसी तरह दोनों को बचाया। बताया जा रहा है यह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जयपुर हाउस में आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के पीछे नार्थ ब्लाक का है। 



बच्ची के चाचा पुनीत कक्कड़ की एमजी रोड पर कक्कड़ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। पुनीत ने बताया कि उनके भाई गगन न्यूजीलैंड में काम करते हैं। कुछ दिन पहले मेरा भाई, उसकी पत्नी व मेरी भाभी ईरा तथा 12 वर्षीय भतीजी कायना के साथ घर आए हैं। बुधवार सुबह कायना हमारे शिड्जू नस्ल के पालतू कुत्ते बन्नी को बाहर घुमाने निकली थी। उसी दौरान यह घटना हुई है। 


कायना की मां ईरा ने बताया कि हादसे के बाद से बेटी दहशत में है। थोड़ी - थोड़ी देर में कमरा बंद कर रोने लगी है। बच्ची को डाक्टर को दिखाया है। कुत्तों के हमले से उसे काफी चोटें आईं हैं। क्षेत्र में कुछ लोग कुत्तों को खाना खिलाते हैं, जिससे क्षेत्र में कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। साथ ही कुत्ते हिंसक भी हो गए हैं।


नगर निगम में शिकायत करने के बाद टीम उन्हें लेकर जागी है। उन्हें पकड़ कर ले गई और नसबंदी कराने के बाद दोबारा छोड़ गई। कई बच्चों को कुत्ते काट चुके हैं। लोग बिना हाथ में डंडा लिए बाहर नहीं निकल पाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top