New Delhi Parliament : संसद भवन में सांसदों के बीच धक्का-मुक्की में प्रताप सारंगी का फिर फटा, आईसीयू में मुकेश राजपूत, बोले- राहुल ने धक्का मारा

0
आईसीयू में भर्ती सांसद राजपूत का हाल जानने शिवराज सिंह चौहान व अन्य। सौजन्य: सांसद 


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, नई दिल्ली 


बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने संसद भवन परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्का-मुक्की भी हुई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट लग गई, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ गया। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर सांसदों का हालचाल जाना है।


राहुल गांधी पर धक्का देने का लगाया आरोप 


घायल सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर आकर गिरे, जिससे उन्हें चोट लगी है। वहीं, आरोप पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हां! ऐसा हुआ। वे हमें प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।


भाजपा-कांग्रेस सांसद आए आमने-सामने


बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में मार्च निकाला। इसके जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान संसद भवन के मकर द्वार पर दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।

घायल सांसद प्रताप सारंगी। फोटो पीटीआई 


प्रताप सारंगी ने लगाया आरोप 


सांसद प्रताप सारंगी को गिरने से चोट लग गई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर आकर गिर गए और मैं नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि जब राहुल गांधी आए तो मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था। राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दे दिया, जो मेरे ऊपर गिर गए। उधर, आरएमएल अस्पताल में भर्ती सांसद प्रताप सारंगी को देखने और हाल जानने के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रहलाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल और अन्य भाजपा नेता पहुंचे। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top