Mathura : जंगल में मिले 35 से अधिक गोवंशी के कंकाल से हंगामा, ढाई घंटे तक जाम

0
- मथुरा-वृंदावन मार्ग पर लोगों ने रख दिए गोवंशी के कंकाल
- मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन, डायवर्ट किया गया रूट

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, मथुरा

मथुरा-वृंदावन रोड स्थित पीएमवी पालीटेक्निक के पीछे जंगल में शुक्रवार सुबह 35 से अधिक गोवंशी के कंकाल मिलने पर हंगामा हो गया। कई सामाजिक संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और कुछ कंकाल सड़क पर रखकर मथुरा-वृंदावन रोड पर जाम लगा दिया। करीब ढाई घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने लाठियां फटक कर लोगों को भगाया।इस दौरान मथुरा-वृंदावन रोड पर वाहनों की लाइन लग गई, पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर दूसरे मार्गों से निकाला।


पीएवी पालीटेक्निक के पीछे जंगल में सुबह करीब 11 बजे कुछ लोग पहुंचे तो वहां 35 से अधिक गोवंशी के कंकाल मिले। यह कंकाल काफी दिन पुराने हैं। कुछ ही देर में सूचना फैली तो बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे। माना जा रहा है कि आसपास की गोशाला से लाकर यहां मृत गायों को डाल दिया जाता है। लोगों ने कुछ कंकाल को मथुरा-वृंदावन मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन लोग नहीं मानें। वह मृत गायों को फेंकने वालों को ढूंढने और उन पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। करीब ढाई घंटे तक जाम लगा रहा।

इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लाइन लगने लगी, तो पुलिस ने वृंदावन जाने वाले वाहनों को मसानी लिंक रोड और मथुरा आने वाले वाहनों को पीएवी पालीटेक्निक से पहले ही डायवर्ट कर दिया। करीब ढाई बजे डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाम लगाए लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं मानें। बाद में पुलिस ने लाठियां फटकाईं तो भगदड़ मच गई। करीब ढाई घंटे बाद जाम खुल सका।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top