प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए बसाये गए महाकुंभ नगर की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार प्रयागराज में पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने मेला क्षेत्र में कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उसके बाद अरैल में बनी टेंट सिटी दशाश्मेंवमेध घाट के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने महाकुंभ से जुड़े समस्त कार्यों को 30 दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले दारागंज के दशाश्वमेध घाट का निरीक्षण किया । गंगा पर बने पक्का घाट का काम देखा। साथ ही पांटून पुल की स्थिति भी देखी और जानी भी। उसके बाद वहां पर दशाश्वमेध महादेव का पूजन-अर्चन भी किया।दशाश्वमेध महादेव का पूजन करने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कार्यालय आकर समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री ने पांटून पुल बनाने, चकर्डप्लेट बिछाने, शौचालय, अस्पताल, बिजली के खंभे, पानी की पाइप लाइन बिछाने के कार्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मेला क्षेत्र में 30 पांटून पुल बनने हैं, लेकिन अभी तक 20 बने हैं। साधु-संतों को सुविधा के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिया कि यह उचित नहीं है। संतों को दिक्कत न होने पाए। जो काम बचे हैं वह 30 दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाय।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागवार कार्यों की समीक्षा करके जवाबदेही तय की जाएगी। उसके बाद मुख्यमंत्री वहां से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय गए और वहां की व्यवस्था देखी। उसके बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया।
वैदिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार, गो सेवा और चिकित्सा के सेवा कार्य में अखाड़ा लगा है। देशभर में 50 के लगभग संस्कृत, वेद विद्यालय और अस्पतालों का संचालन अखाड़ा करवा रहा है। इस दौरान शासन प्रशासन के समस्त आला अधिकारी मौजूद रहे।
if you have any doubt,pl let me know