Lucknow & Unnao : उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर को कार सवारों ने पीटा

0

सड़क किनारे गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था विवाद, 10 से 12 लोगों ने पीटा


जुनाबगंज इलाके की घटना, गनर की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा

जुनाबगंज में लगा जाम। सौजन्य इंटरनेट 


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ


जुनाबगंज में कार सवार युवकों ने ट्रैफिक जाम के दौरान उन्नाव की जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह के प्रतिनिधि व गनर से मारपीट की। गनर ने बंथरा थाने में पांच नामजद समेत 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


लखीमपुर खीरी के मैगलगंज निवासी पुष्पेंद्र सिंह यूपी पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में वह उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह की सुरक्षा में तैनात हैं। पुष्पेंद्र के मुताबिक चार दिसंबर की रात 11 बजे वह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह और उनके सहयोगी अक्षय त्रिपाठी के साथ करीब 10-12 लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने मोहनलालगंज जा रहे थे। जुनाबगंज तिराहे पर जाम लगा था। 


वह गाड़ी से उतरकर जाम हटवाने लगा। पुष्पेंद्र ने बताया कि जाम हटवाने के लिए उसके साथ कुछ अन्य लोग भी गाड़ी से उतरे। एक कार में बैठे लोगों ने गाड़ी किनारे करने को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच अचानक से तीन-चार गाड़ियों से भरकर युवक वहां पहुंच गए। पहले धक्का-मुक्की की। इसके बाद लाठी-डंडे से हमला कर दिया। 


पुष्पेंद्र ने बताया कि हमलावरों में पांच की पहचान की है। इनमें पहाड़पुर निवासी अजीत सिंह, सुजीत सिंह, अनुराग सिंह, राजू सिंह और अभय सिंह हैं। इनके अलावा 10-12 लोग अन्य थे। इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top