भारतीय स्टेट बैंक अंतर मंडलीय वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट के तीसरे दिन हुए आठ मुकाबले
बेहतर खेल का प्रदर्शन करते वालीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी। |
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का अंतर मंडलीय वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट के तीसरे दिन रविवार को कोलकाता ने मुंबई को हराया। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन पर पार्थ दास को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी तरह चंडीगढ़ ने बेंगलुरु को हराया। इस मैच में सुरेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह तीसरा मैच मुंबई मेट्रो और हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें बेहतर खेल प्रदर्शन के बल पर मुंबई मेट्रो विजय रहा, जिसमें रवि प्रकाश दुबे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में मुंबई मेट्रो ने हैदराबाद को कड़े संघर्ष में 2-1 से हराया। इसी प्रकार तिरुवनंतपुरम ने हैदराबाद को हराया, जिसमें अनिल कुमार चंद्रन मैन ऑफ द मैच) बने। वहीं, जयपुर ने भुवनेश्वर को शिकस्त दी, इस मैच में मैन ऑफ द मैच अशोक कुमार रहे।इस कड़ी में अमरावती और भोपाल के बीच हुए मुकाबले में अमरावती विजयी रहा। इस खेल के मैन ऑफ द मैच के. यशवंत रहे। वहीं, गुवाहाटी ने लखनऊ को सुरेश कुमार मीणा के खेल प्रदर्शन के दम पर हराया, सुरेश मैन ऑफ द मैच चुने गए। आखिरी मैच कोलकाता और दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता जीतने में कामयाब रहा। इस मैच में मनजीत सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।
एसबीआईएसए के महामंत्री दिनेश कुमार सिंह व मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय मुंबई मेट्रो के रवि प्रकाश दुबे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते।
टूर्नामेंट के अंत में एसबीआईएसए के मंडल महामंत्री दिनेश कुमार सिंह तथा अजय पांडेय, मंडल अध्यक्ष ने सभी मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीजीएस आशुतोष वर्मा व तारकेश्वर चौहान, एजीएस बृजेश तिवारी तथा कोच अमित सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
एसबीआईएसए के महामंत्री दिनेश कुमार सिंह तथा मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय चंडीगढ़ के सुरेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते। |
एसबीआई के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बैंक के डीएमडी बिनोद कुमार मिश्रा विजयी टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।
if you have any doubt,pl let me know